राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत, कार में चिपक चुकी थीं लाशें

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में देवता गोगा जी के दर्शन करने जा रहे पांच दोस्तों की कार का एक्सीडेंट हो गया।  जिसमें 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक जो जिंदा है वो भी सीरियस है। पांचो दोस्त थे और हरियाणा के रहने वाले थे।

Arvind Raghuwanshi | PTI | Published : Aug 20, 2023 6:11 AM IST / Updated: Aug 20 2023, 11:43 AM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवें की हालत बेहद ही गंभीर है। पांचो दोस्त थे और हरियाणा के रहने वाले थे। मौत के बारे में उनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग आज सवेरे हनुमानगढ़ पहुंचे हैं।

हनुमानगढ़ में देवता गोगा जी के दर्शन करने आए थे

Latest Videos

हनुमानगढ़ जिले के नोहर इलाके में हादसे के बाद अस्पताल के मुर्दा घर में कोहराम मचा हुआ है। नोहर थाना पुलिस ने बताया हरियाणा के हिसार क्षेत्र में रहने वाले पांच दोस्त राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित लोक देवता गोगा जी के दर्शन करने आए थे। कल रात को गोगामेडी पहुंचे थे। उसके बाद देर रात वापस लौट रहे थे। लेकिन गोगामेडी थाना इलाके में ही यह हादसा हुआ।

जानिए क्यों और कैसे हुआ यह भयानक एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया नोहर - भादरा मार्ग पर बीच में डिवाइडर नहीं है । देर रात जब कार सवार इस रास्ते से गुजर रहे थे , तो सामने से आ रही पिकअप से कार की जबरदस्त टक्कर हुई । कार में सवार 5 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई । एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत बेहद गंभीर है ।

5 दोस्त सवार थे, तीन कि जल्द ही शादी होनी थी

इस हादसे में अनिल , सुरेंद्र , कृष्ण और राजेश की मौत हो गई है । पांचवा दोस्त सचिन अस्पताल में भर्ती है । उसके मल्टीप्ल फ्रैक्चर है। उसे बचाना डॉक्टर के लिए चुनौती भरा है। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सभी की उम्र 25 साल से 35 साल के बीच थी । इनमें से तीन की जल्द ही शादी होनी थी । सभी दोस्त प्राइवेट काम करते थे । काफी समय से लोक देवता गोगा जी के आने का प्रोग्राम बना रहे थे । कल रात को दर्शन कर सके ,लेकिन अपने घर वापस नहीं लौट सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया