ओडिशा गंजम बस हादसा: आमने-सामने से ऐसे टकराईं 2 बसें कि परखच्चे उड़ गए, चीखते रहे फंसे हुए लोग

ओडिशा के गंजम जिले में 25-26 जून की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई, 8 से अधिक लोग घायल हैं। गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गंजम. ओडिशा के गंजम जिले में 25-26 जून की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई, 8 से अधिक लोग घायल हैं। गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने मीडिया को बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को ओडिशा के गंजम जिले में दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण सड़क हादसे की कहानी

Latest Videos

गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने ने कहा कि घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। विशेष राहत आयुक्त की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

ओडिशा गंजम सड़क हादसा- एक बस बारात लेकर जा रही थी

बरहमपुर के एसपी सरवण विवेक ने कहा कि शुरुआती जांच में यह दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला दिख रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा रात करीब 1 बजे दिगपहांडी के पास हुआ। एक सरकारी बस(OSRTC) रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी। दूसरी प्राइवेट बस खांडादेउली गांव से बारात लेकर लौट रही थी। 

हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसों की बॉडी टकराकर धंस गई थीं। घायलों और लाशों को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बसों में फंसे लोग चीखते रहे।

यह भी पढ़ें

Watch Video:मुंबई में बारिश से जर्जर इमारतों पर खतरा बढ़ा-घाटकोपर में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने के बाद BMC अलर्ट पर

बिहार के सरहसा में दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट: टैंकर से कुचलकर मरते हुए भी अपने बच्चे को जन्म दे गई मां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड