ओडिशा गंजम बस हादसा: आमने-सामने से ऐसे टकराईं 2 बसें कि परखच्चे उड़ गए, चीखते रहे फंसे हुए लोग

Published : Jun 26, 2023, 08:33 AM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 08:44 AM IST
Horrific road accident Ganjam

सार

ओडिशा के गंजम जिले में 25-26 जून की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई, 8 से अधिक लोग घायल हैं। गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गंजम. ओडिशा के गंजम जिले में 25-26 जून की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई, 8 से अधिक लोग घायल हैं। गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने मीडिया को बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को ओडिशा के गंजम जिले में दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई।

ओडिशा के गंजम जिले में भीषण सड़क हादसे की कहानी

गंजम की जिला मजिस्ट्रेट दिब्या ज्योति परिदा ने ने कहा कि घायलों को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। विशेष राहत आयुक्त की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

ओडिशा गंजम सड़क हादसा- एक बस बारात लेकर जा रही थी

बरहमपुर के एसपी सरवण विवेक ने कहा कि शुरुआती जांच में यह दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला दिख रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा रात करीब 1 बजे दिगपहांडी के पास हुआ। एक सरकारी बस(OSRTC) रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी। दूसरी प्राइवेट बस खांडादेउली गांव से बारात लेकर लौट रही थी। 

हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसों की बॉडी टकराकर धंस गई थीं। घायलों और लाशों को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बसों में फंसे लोग चीखते रहे।

यह भी पढ़ें

Watch Video:मुंबई में बारिश से जर्जर इमारतों पर खतरा बढ़ा-घाटकोपर में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने के बाद BMC अलर्ट पर

बिहार के सरहसा में दिल दहलाने वाला एक्सीडेंट: टैंकर से कुचलकर मरते हुए भी अपने बच्चे को जन्म दे गई मां

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video
एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?