WATCH CCTV: नशे की हालत में स्मोकिंग करते BMW चला रही महिला ने रांग साइड जाकर स्कूटर को उड़ाया

दिल दहलाने वाला 'हिट एंड रन' केस का यह CCTV हैदराबाद के बंजारा हिल्स का है। यहां एक BMW कार ने GHMC कर्मचारी को टक्कर मार दी। कार एक महिला चला रही थी। कहा जा रहा है कि वो नशे में थी। 

हैदराबाद. दिल दहलाने वाला 'हिट एंड रन' केस का यह CCTV हैदराबाद के बंजारा हिल्स का है। यहां एक BMW कार ने GHMC कर्मचारी को टक्कर मार दी। कार एक महिला चला रही थी। कहा जा रहा है कि वो नशे में थी। साथ ही गाड़ी ड्राइव करते समय स्मोकिंग भी कर रही थीं। GHMC के सर्कल मैनेजर जी बाला चंदर यादव को गंभीर चोटें आई हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है।

Latest Videos

हैदराबाद में BMW ने स्कूटर सवार का मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज वायरल

घटना के मुताबिक कथित तौर पर नशे की हालत में एक महिला द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार(7 जुलाई) तड़के बंजारा हिल्स में एक स्कूटर सवार जीएचएमसी कर्मचारी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल की पहचान 29 वर्षीय जी बालाचंदर यादव के रूप में हुई। वो कॉन्ट्रेक्ट बेसिक पर जीएचएमसी में एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। घटना क समय वे अपने काम पर निकले थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बीएमडब्ल्यू ने उन्हें टक्कर मार दी। उनके साथ पीछे से आ रहे सहकर्मियों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां अब उनका इलाज चल रहा है।

हैदराबाद BMW एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जी बालाचंदर यादव की बाइक को टक्कर मारने के बाद बीएमडब्ल्यू की स्पीड धीमी हो गई थी। उन्होंने कार में दो से अधिक महिलाओं को देखा।

चश्मदीदों ने बालाचंदर यादव के सहकर्मियों को बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे महिलाएं नशे में थीं और स्मोकिंग कर रही थीं।

बालाचंदर यादव को सिर, चेहरे, कंधे और पसलियों पर चोटें आईं। बंजारा हिल्स पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वाहन और घटना के समय वाहन चलाने वाली महिला को खोजा। मालूम चला कि कार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। कार के पुराने मालिक ने बताया कि उन्होंने 4 महीने पहले कार बेच दी थी, लेकिन डॉक्यूमेंट ट्रांसफर नहीं कराए थे।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु DIG शॉकिंग सुसाइड: काम के बोझ से कोयंबटूर के सीनियर IPS विजयकुमार ने खुद को मारी गोली, उम्र 45 साल

MP: शिवपुरी में दलित-OBC युवकों को मल खिलाया और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 7 पर NSA-एक्शन में बुलडोजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना