
Manikonda IT Girl Rape: हैदराबाद के मणिकोंडा इलाके की एक 25 वर्षीय IT प्रोफेशनल युवती के साथ सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने भयानक मोड़ ले लिया। इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती करने वाले युवक ने युवती को जन्मदिन मनाने के बहाने अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ रेप (Rape) किया।
आरोपी की पहचान 24 वर्षीय जे. सिद्धा रेड्डी (J. Siddha Reddy) के रूप में हुई है। वह बालानगर (Balanagar) में रहता है और मूल रूप से नालगोंडा (Nalgonda) का रहने वाला है। युवक-युवती के बीच एक महीने से इंस्टाग्राम और फोन कॉल्स पर बातचीत हो रही थी। बुधवार को आरोपी ने युवती को अपने घर जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें: Crime in Bihar: पटना में दिल दहला देने वाली वारदात, घर में घुसकर दो बच्चों को जलाया जिंदा
युवती ने पुलिस को बताया कि घर पहुंचने के बाद दोनों ने साथ में बीयर पी। इसके बाद रेड्डी ने उसके साथ जबरदस्ती की। किसी तरह से खुद को बचाते हुए युवती घर से बाहर निकली और तुरंत पुलिस को कॉल कर मदद मांगी।
बालानगर पुलिस (Balanagar Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सर्कल इंस्पेक्टर नरसिंहा राजू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा जैसी घटना होते-होते बची...एयर इंडिया फ्लाइट AI2017 टेकऑफ से पहले लौटी वापस
जे. सिद्धा रेड्डी हैदराबाद की एक निजी IT कंपनी में कार्यरत था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवती की मेडिकल जांच भी कराई गई है। युवती भी आईटी सेक्टर की है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.