गौर से देखिए इस लेडी टिकट इंस्पेक्टर को, आप टॉयलेट में भी घुस जाएंगे, तब भी ये पकड़कर जुर्माना वसूल लेंगी, रेलवे भी बोली-बहुत खूब

इनसे मिलिए! ये हैं दक्षिण रेलवे(Southern Railway) की चीफ टिकट इंस्पेक्टर टिकट इंस्पेक्टर रोजलिन अरोकिया मैरी। इन्होंने हाल ही में अनियमित(irregular) व बिना टिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपए की वसूली करके एक रिकार्ड बना दिया।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 24, 2023 8:27 AM IST / Updated: Mar 24 2023, 02:00 PM IST

नई दिल्ली. इनसे मिलिए! ये हैं दक्षिण रेलवे(Southern Railway) की चीफ टिकट इंस्पेक्टर टिकट इंस्पेक्टर रोजलिन अरोकिया मैरी। इन्होंने हाल ही में अनियमित(irregular) व बिना टिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपए की वसूली करके एक रिकार्ड बना दिया। इस उपलब्धि ने उन्हें रेल मंत्रालय की प्रशंसा भी दिलाई है।

Latest Videos

रेल मंत्रालय ने मैरी की उपलब्धि को सामने लाने के लिए अपने आफिसियल ट्विटर हैंडल का सहारा लिया। इसमें लिखा कि अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता(resolute commitment) दिखाते हुए, जीएमएस रेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) रोसालिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे के टिकट चेकिंग कर्मचारियों में ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने गलत या बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। मंत्रालय ने उनके ड्यूटी के दौरान की तस्वीरें भी जारी कीं। तस्वीरों में मैरी अपने काम में व्यस्त दिखाई दे रही हैं और जुर्माना वसूल कर रही हैं। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों से टिकटों की जांच कर रही हैं।

इस पोस्ट ने ऑनलाइन यूजर्स का बहुत ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि वह इतनी बड़ी रकम वसूलने वाली टिकट-चेकिंग स्टाफ की पहली महिला हैं। ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और उनकी तारीफ की। एक यूजर ने टिप्पणी की, "हमें अपने भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की जरूरत है।"

एक यूजर ने लिखा-Keep the tempo up. दूसरे यूजर ने लिखा- "बधाई हो, मैम!" तीसरे ने कहा-"उत्कृष्ट कार्य!"

दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि तीन टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया है। चेन्नई मंडल के डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर एस नंद कुमार ने 1.55 करोड़ रुपये और सीनियर टिकट टेस्टर शक्तिवेल ने 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला।

यह भी पढ़ें

फिल्म स्क्रिप्ट की तर्ज पर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 9 दो 11 हुआ अमृतपाल सिंह, पढ़िए वो 20 पॉइंट्स, जो पंजाब पुलिस का फेल्योर दिखाते हैं

पहली ही डेट पर Facebook वाली गर्लफ्रेंड ने ऐसा दिमाग खराब किया कि भिखारी बन गया मास्टर डिग्री प्रेमी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts