लीजिए अब घर में बैठकर मोबाइल रिमोट कंट्रोल से खेत में चलाइए अपना ट्रैक्टर, जानिए ये आविष्कार क्या है?

मेनपॉवर और लेबर कॉस्ट को बचाने के लिए तेलंगाना के KITS के एक प्रोफेसर और उनके स्टूडेंट ने बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप यानी ड्राइवर के ट्रैक्टर को चलाने के लिए एक रिमोट-कंट्रोल इंटरफेस का आविष्कार किया है।

हैदराबाद. दुनिया में टेक्निक तेजी से बदल रही है। अब इसे ही देखिए! मेनपॉवर और लेबर कॉस्ट को बचाने के लिए तेलंगाना के काकतीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (KITS) के एक प्रोफेसर और उनके स्टूडेंट ने बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप यानी ड्राइवर के ट्रैक्टर को चलाने के लिए एक रिमोट-कंट्रोल इंटरफेस का आविष्कार किया है, इसकी कीमत केवल 20,000 रुपये प्रति ट्रैक्टर है।

Latest Videos

तेलंगाना में KITS के प्रोफेसर ने हाई लेबर कॉस्ट वाले ट्रैक्टर को चलाने में कठिनाइयां देखीं और अनहेल्दी क्लाइमेट कंडीशंस में व्हीकल चलाने का जोखिम पाया। इसके बाद उन्होंने बिना ड्राइवर के बिना ट्रैक्टर चलाने के बारे में सोचा। इस प्रकार उन्होंने अपने छात्रों के साथ एक टीम बनाई और केंद्र सरकार के तहत संचालित साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फंड्स का उपयोग करके एक रिमोट-कंट्रोल इंटरफ़ेस का आविष्कार किया।

टीम ने ट्रैक्टर के लिए एक माइक्रोकंट्रोलर लगा दिया है। यानी ड्राइवर के बिना क्लच, ब्रेक और एक्सीलरेटर को ऑपरेट करने के लिए तीन एक्टिवेटर लगाए। स्टीयरिंग व्हील को ऑपरेट करने के लिए उन्होंने ट्रैक्टर में एक मोटर भी लगाई। उन्होंने रिमोट इंटरफेरेंस इस तरह से डेवलप किया कि मानव रहित ट्रैक्टर एक मोबाइल फोन के माध्यम से भी चलाया जा सकेगा।

यहां इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) तकनीक का इस्तेमाल कर मैसेज क्लाउड तक पहुंचेगा, वहां से इंस्ट्रक्शंस मोबाइल तक पहुंच जाएंगे। KITS टीम ने कहा कि एक किसान अपने घर से या कहीं और से अपने खेत में ट्रैक्टर चला सकता है। टीम ने बताया कि उन्होंने 45 एचपी के ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया, जो सफलतापूर्वक चल रहा है।

यह भी पढ़ें

क्यों आते हैं खतरनाक एवलांच, क्या ये सिर्फ नुकसान पहुंचाते हैं या फायदेमंद भी हैं, पढ़िए Explainer

ऑनलाइन गेमिंग ऐप में सिर्फ 49 rs लगाकर एक ड्राइवर बन गया करोड़पति, पढ़िए 1.5 करोड़ जीतने की कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम