
देहरादून. 17 सितंबर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन पीएम मोदी 73 साल के हो जाएंगे। पीएम के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। उत्तराखड़ के पाउण्टा साहेब रोड स्थित विज्ञान धाम झजरा में भी एक कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद तरुण विजय द्वारा किया जा रहा है। देहरादून में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में अंतरिक्ष वैज्ञानिक और चन्द्रायण सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महान वैज्ञानिक डॉ. राधिका रामचन्द्रन को आमंत्रित किया गया है। उनके साथ पद्मविभूषण डॉ. माधवन नायर पूर्व अध्यक्ष इसरो ऑनलाइन जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम - बता दें, कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितंबर 2023, दिन रविवार सुबह 8 बजे होगा। कार्यक्रम स्थल का पता कुछ इस प्रकार है - पाउण्टा साहेब रोड, विज्ञान धाम झजरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान धाम के सुविख्यात महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत करेंगे। इतना ही नहीं, दून विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुरेखा डंगवाल बीज का स्पीच भी रहेगा। आपको बता दें, इस कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक, वैज्ञानिक, वरिष्ठ छात्र भी उपस्थित रहेंगे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.