ITITI दून के बच्चों ने टूर्नामेंट में उत्तरांचल क्रिकेट अकाडमी को 5-1 से दी मात, जीत के बाद ऐसे हुआ जोरदार स्वागत

ITITI दून संस्कृति विद्यालय के आदिवासी लड़कों के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान उत्तरांचल क्रिकेट अकाडमी को मात दी गई। जीत के बाद बच्चों का उत्साह देखने लायक था और वह भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर भी गए।

Contributor Asianet | Published : Aug 7, 2023 11:38 AM IST

ITITI Doon Sanskriti School: ITITI दून संस्कृति स्कूल के आदिवासी लड़कों ने वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले अपने बेहतर प्रदर्शन के जरिए नया कीर्तिमान रचा। पहले ही दिन आदिवासी लड़कों के द्वारा देहरादून के प्रतिष्ठित उत्तरांचल क्रिकेट अकाडमी को 5-1 से हराया। टीम के चेहरे पर जीत का जश्न भी देखने को मिला। उत्साहित टीम के सदस्यों के द्वारा एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। धन्यवाद और आशीर्वाद के लिए हनुमान जी के मंदिर गई विजयी टीम का जोरदार स्वागत किया गया।

लंबे समय से जारी थी फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी 

विद्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर पहले से ही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था। वह लगातार इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं जब उनके द्वारा प्रतिष्ठित उत्तरांचल क्रिकेट अकाडमी को हराया गया तो जीत की खुशी और भी दोगुनी हो गई। बच्चों ने इस जीत की श्रेय अपने प्रशिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का ही असर है जो उत्तरांचल क्रिकेट अकाडमी की टीम को इतने बड़े अंतर से हराने में सफलता हासिल हो सकी है। जीत के बाद टीम भगवान के आशीर्वाद के लिए हनुमान जी के मंदिर पहुंची तो वहां पर भी जोरदार स्वागत देखकर बच्चों और शिक्षकों का उत्साह दोगुना हो गया।

आदिवासी परिवार के बच्चों को मिलती है शिक्षा 

गौरतलब है कि ITITI का पूरा नाम Information Technology Institute For The Tribes Of India है। यह अंग्रेजी माध्यम का एक आवासीय स्कूल है। इस स्कूल में क्लास 6 से क्लास12 तक की पढ़ाई होती है। आपको बता दें कि इस स्कूल में उन आदिवासी परिवार के बच्चों को शिक्षा मिलती है जिन्हें मदद की सख्त जरूरत है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कमजोर आदिवासी परिवारों के लिए यह स्कूल किसी भी तरह से वरदान से कम नहीं है। आईटीआईटीआई में छात्रों को मुफ्त आवास, स्कूली शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में मुफ्त प्रशिक्षण दी जाती है। इसे मुख्य रूप से आतंकवाद और उग्रवाद प्रभावित पूर्वोत्तर के बच्चों को शिक्षा देने के लिए बनाया गया है।

आदिवासी छात्रों में देशभक्ति का जज्बा भर रहा ITITi-दून सांस्कृतिक स्कूल झाझरा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था