कर्नाटक में रेप कांड: 33 वर्षीय टीचर ने 6 महीने में कई बार किया 8th क्लास की छात्रा से रेप

कर्नाटक में 8th क्लास की छात्रा के साथ एक टीचर द्वारा रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के कोलार जिले में छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक निजी स्कूल के 33 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

Contributor Asianet | Published : Aug 7, 2023 2:20 AM IST / Updated: Aug 07 2023, 03:26 PM IST

मैसूर. कर्नाटक में 8th क्लास की छात्रा के साथ एक टीचर द्वारा रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के कोलार जिले में छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक निजी स्कूल के 33 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

कर्नाटक के कोलार जिले में 8वीं की छात्रा से रेप का मामला, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. पुलिस ने 6 अगस्त को मीडिया को बताया कि आरोपी टीचर 14 साल की लड़की और उसके परिवार को दो साल से जानता है।

2.पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़की को उसकी परीक्षा में मदद करता था। इसी की आड़ में वो पिछले छह महीने से उसके साथ बार-बार बलात्कार करता आ रहा था।

3. पुलिस की जांच में सामने आया कि जब लड़की ने टीचर की हरकतों का विरोध किया, तो आरोपी उसे किसी को बताने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।

4. पुलिस ने बताया कि एक दिन लड़की ने अपने सहपाठी को बताया। सहपाठी ने यह बात हेडमास्टर और टीचर्स को बताई। इसके बाद बच्ची के माता-पिता को जानकारी दी गई।

5.मामला सामने आने पर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने गौनिपल्ली पुलिस में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

6.गौनिपल्ली थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास गौड़ा के मुताबिक, आरोपी पिछले छह साल से स्कूल में काम कर रहा था। वो एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने के बहाने बच्ची का यौन उत्पीड़न कर रहा था।

7. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन पेनल कोड की धारा 376 (बलात्कार), 503 (आपराधिक धमकी) और POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

8.आरोपी को श्रीनिवासपुरा जेएमएफसी अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

9. जांच कर रहे गौनिपल्ली थाने के सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास गौड़ा ने कहा-“हम जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने स्कूल में अन्य लड़कियों का भी यौन उत्पीड़न किया था। आगे की जांच चल रही है।”

10. कोलार जिले का यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में घटना को लेकर खासी नाराजगी दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर आनंदपाल को टपकाने वाले SP को क्यों भेजा नूंह?

कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के घर में बगावत क्यों?

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record