
Gujarat BJP New President: गुजरात की राजनीति में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बीजेपी ने संगठन की कमान ऐसे नेता को देने का फैसला किया है, जिसने राजनीति की शुरुआत बूथ प्रमुख से की थी। जगदीश ईश्वरभाई विश्वकर्मा (Jagdish Vishwakarma) अब गुजरात बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह नाम सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे गुजरात में चर्चा का विषय है। सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं जगदीश विश्वकर्मा और क्यों बीजेपी ने उन्हें चुना?
जगदीश विश्वकर्मा अहमदाबाद की निकोल विधानसभा सीट से लगातार जीतने वाले विधायक हैं। 12 अगस्त 1973 को जन्में जगदीश का राजनीति में सफर बेहद दिलचस्प है। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 1998 में ठक्करबापानगर बूथ इंचार्ज के रूप में शुरू किया था। यानी सबसे निचले स्तर से पार्टी संगठन में काम करने वाले यह नेता आज बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा बनने जा रहे हैं।
राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि मेहनत और ईमानदारी कभी बेकार नहीं जाती। जगदीश विश्वकर्मा इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
बीजेपी ने गुजरात में ओबीसी चेहरा आगे करके बड़ा दांव खेला है। जगदीश विश्वकर्मा न सिर्फ ओबीसी समाज से आते हैं, बल्कि अपनी जाति और समाज से जुड़े कई संगठनों में भी सक्रिय रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें पार्टी और जनता दोनों का भरोसा हासिल है। सबसे खास बात यह है कि विश्वकर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी और भरोसेमंद नेता माना जाता है। यही वजह है कि उनकी ताजपोशी को गुजरात की राजनीति में मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है।
जगदीश विश्वकर्मा की पत्नी का नाम अलका विश्वकर्मा है, जिन्होंने मार्केटिंग की पढ़ाई की है। जगदीश खुद कपड़ा मशीनरी के बिज़नेस से भी जुड़े रहे हैं। पढ़ने, तैराकी और बैडमिंटन खेलने का शौक रखने वाले विश्वकर्मा हमेशा से साधारण और विवादों से दूर छवि के लिए जाने जाते हैं।