3 दिनों में लगातार तीसरे आतंकवादी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डोडा के छत्रकला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू के डोडा के छत्रकला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। आतंकवादियों ने मंगलवार (11 जून) को डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन अड्डे (TOB) पर घात लगाकर हमला किया और गोलीबारी की।

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू के डोडा के छत्रकला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। आतंकवादियों ने  मंगलवार (11 जून) को  डोडा जिले में सेना के अस्थायी संचालन अड्डे (TOB) पर घात लगाकर हमला किया और गोलीबारी की। इसके बाद हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया। गोलीबारी में 6 जवानों के घायल होने की खबर है। इस पर जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, "गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक नागरिक घायल हो गया, लेकिन अब इलाका खतरे से बाहर है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।"

जम्मू क्षेत्र में तीन दिनों में यह तीसरा आतंकवादी हमला है। पहला रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमला और दूसरा मंगलवार को कठुआ में हमला। पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने रविवार को रियासी बस हमले की जिम्मेदारी ली। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। डोडा जिले में मंगलवार का आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ। डोडा मुठभेड़ में घायल जवानों को भद्रवाह के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डोडा हमले के अलावा जम्मू के हीरानगर सावल इलाके में मंगलवार रात गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षा बल ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

Latest Videos

 

 

पानी मांगने के बहाने किया हमला

सूत्रों के मुताबिक सोमवार (10 जून) की शाम करीब 7:55 बजे जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा गांव में दो से चार हथियारबंद आतंकी देखे गए। दोनों ने सौदा गांव में एक घर का दरवाजा खटखटाया और उस घर की एक महिला से पानी मांगा। जब महिला ने पानी देने से इनकार कर दिया तो दोनों आतंकी पड़ोसी के घर चले गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने दरवाजे पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में पड़ोसी ओमकार घायल हो गया। आतंकियों ने बाइक सवार एक जोड़े को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वे चूक गए।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, रियासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 50 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules