कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट: पूर्व सीएम सिद्धारमैया को कोलार से टिकट नहीं, 15 विधानसभा सीटों पर अभी भी पेंच

Published : Apr 15, 2023, 03:24 PM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 03:59 PM IST
siddharamaiah lunch

सार

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित 43 प्रत्याशियों के नाम तीसरी लिस्ट में फाइनल किया गया है। राज्य के 19 सीटों पर अभी भी कांग्रेस में पेंच फंसा हुआ है।

Congress's third list: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोलार से टिकट नहीं मिला है। कोलार सहित 43 प्रत्याशियों के नाम तीसरी लिस्ट में फाइनल किया गया है। सिद्धारमैया की जगह कोलार क्षेत्र से जी मंजूनाथ को प्रत्याशी बनाया है। राज्य के 15 सीटों पर अभी भी कांग्रेस में पेंच फंसा हुआ है।

43 प्रत्याशियों में कई बीजेपी के बागी

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। टिकट न मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को अठानी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। कोलार सीट कोथूर जी मंजूनाथ को दी गई है। कोलार सीट से सिद्धारमैया ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। हालांकि, उन्हें पहले ही मैसूर जिले के वरुणा से मैदान में उतारा जा चुका है। कांग्रेस अभी तक 209 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। अब केवल 15 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने हैं। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो वह बीजेपी के कई बागियों के संपर्क में होने की वजह से प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर नहीं लगा पा रही है। 

अभी तक 209 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। तीसरी सूची के साथ कांग्रेस ने अब कुल 209 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकारुजुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को कलाबुरगी क्षेत्र की चितापुर (एससी) सीट से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद के एच मुनियप्पा को देवनहल्ली (एससी) सीट से टिकट दिया गया है। बीते दिनों बीजेपी के टिकट के ऐलान के साथ बड़े पैमाने पर बगावत हुई। बागी विधायकों व पूर्व मंत्रियों मं कईयों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्या: आफिस में घुसकर बदमाशों ने दागी छह गोलियां और फिल्मी स्टाइल में हो गए फरार

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'