Bengaluru Viral Video पर कर्नाटक के गृहमंत्री G Parameshwara के 'बड़े शहरों में ऐसा होता है' वाले बयान से भड़का जनाक्रोश। BJP ने इसे महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार की नाकामी बताया।
Bengaluru Molestation Case: बेंगलुरू में एक महिला के साथ सरेआम छेड़छाड़ के वायरल वीडियो (Bengaluru Viral Video 2024) ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मामले में सरकार के मंत्री के कथित विवादित बयान ने लोगों के गुस्से को बढ़ाने में आग में घी का काम किया है। शहर के बीटीएम लेआउट इलाके में एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ पर गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने लोगों के गुस्से को उस समय और भड़का दिया जब उन्होंने कथित तौर पर यह कहा कि इतने बड़े शहर में इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। गृह मंत्री के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर कर जमकर भड़ास निकाली जा रही है।
वायरल हो चुके वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरी गली में दो महिलाएं चल रही होती हैं, तभी एक शख्स पीछे से आता है और उनमें से एक महिला को जबरन छूकर वहां से भाग निकलता है। महिला घबरा जाती है और दोनों आगे बढ़ जाती हैं। इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पीड़िता सामने नहीं आई है जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा: मैं रोज पुलिस कमिश्नर से कहता हूं कि सभी इलाकों में पेट्रोलिंग करें। इतना बड़ा शहर है, यहां इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। पुलिस 24x7 काम कर रही है। हमने सुबह भी कमिश्नर से बात की है। कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
BJP ने मंत्री के बयान को महिला सुरक्षा पर सरकार की असंवेदनशीलता बताया है। पार्टी प्रवक्ता प्रशांत जी (Prashanth G) ने कहा कि ये बेहद असंवेदनशील बयान है। क्या वे यौन अपराधों को सामान्य बता रहे हैं? ये जिम्मेदारी से भागने की कोशिश है। पूर्व डिप्टी सीएम और BJP विधायक अश्वथ नारायण (Ashwath Narayan) ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और मंत्री का बयान शर्मनाक है। ये राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार की लाचारी दर्शाता है।