Published : Apr 20, 2023, 07:35 AM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 08:10 AM IST
ये हैं जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़। पिछले दिनों इन्होंने अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था। उस वीडियो का ये असर हुआ कि स्कूल बड़े-बड़े अफसरों जा पहुंचे।
कठुआ. ये हैं जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की तीसरी क्लास की स्टूडेंट सीरत नाज़। पिछले दिनों इन्होंने अपने स्कूल की बदहाली को लेकर PM मोदी के नाम एक वीडियो वायरल किया था। उस वीडियो का ये असर हुआ कि स्कूल बड़े-बड़े अफसरों जा पहुंचे। स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा को खुद दुर्गम इलाके लोहाई-मल्हार ब्लॉक के इस सरकारी स्कूल का मुआयना करने जाना पड़ा। अब स्कूल का काम शुरू हो गया है।
28
तीन कमरों वाले अपने सरकारी स्कूल की जर्जर हालत देखकर सीरत नाज़ ने स्कूल परिसर से ही एक वीडियो जारी किया था। इसमें वे कहते सुनी गई थीं-"कृपया मोदी जी, हमारे लिए एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना?"
38
सीरत नाज़ के वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल के निर्माण के लिए फंड रिलीज हो गया।
48
अधिकारियों के दौरे के बाद रिकॉर्ड किए गए एक दूसरे वीडियो में, नाज़ को यह कहते हुए देखा जा सकता है- “उनको मोदी सर ने भेजा था। उन्होंने हमारे स्कूल की हाल देखी, और वो हमारा स्कूल ठीक करवा रहे हैं। बहुत अच्छा लगा, बहुत खुशी हुई।"
58
स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू रविशंकर शर्मा 17 अप्रैल को लोहाई के इस स्कूल का दौरा करने पहुंचे और सीरत नाज़ से भी मिले।
68
अब स्कूल में नया फर्श, टाइल्स और नए सिरे से रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है।
78
हैरानी की बात यह है कि रविशंकर शर्मा ऐसे स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर-जम्मू हैं, जो दशकों बाद इस स्कूल का दौरा करने पहुंचे। इससे पहले प्रोफेसर आर के चिब्बर आए थे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.