रायगढ़/ तुमकुर. शनिवार(15 अप्रैल) दो भयानक सड़क हादसों के कारण मीडिया की सुर्खियों में है। एक हादसा महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा कर्नाटक के तुमकुर में हुआ। इसमें कार सवार 4 लोग मारे गए। दोनों हादसे इतने भीषण थे कि देखने वालों की रूह कांप उठीं। कर्नाटक में बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, महाराष्ट्र में बस 500 फीट गहरी खाई में जा समाई।
तस्वीर- कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस के बीच हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।