सड़क हादसों की दिल दहलाने वाली PHOTOS, कार की टक्कर से चकनाचूर हो गई SUV, स्टंट करते हुए खाई में गिरी बस

शनिवार(15 अप्रैल) दो भयानक सड़क हादसों के कारण मीडिया की सुर्खियों में है। एक हादसा महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा कर्नाटक के तुमकुर में हुआ। इसमें कार सवार 4 लोग मारे गए।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 15, 2023 8:54 AM IST / Updated: Apr 15 2023, 02:34 PM IST
19

रायगढ़/ तुमकुर. शनिवार(15 अप्रैल) दो भयानक सड़क हादसों के कारण मीडिया की सुर्खियों में है। एक हादसा महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा कर्नाटक के तुमकुर में हुआ। इसमें कार सवार 4 लोग मारे गए। दोनों हादसे इतने भीषण थे कि देखने वालों की रूह कांप उठीं। कर्नाटक में बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, महाराष्ट्र में बस 500 फीट गहरी खाई में जा समाई। 

तस्वीर- कर्नाटक के तुमकुर में हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस के बीच हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

29

तुमकुर एक्सीडेंट: यह हादसा इतना भीषण था कि बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में कई अन्य घायल हो गए।

39

तुमकुर एक्सीडेंट: कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था।

49

तुमकुर एक्सीडेंट: तस्वीर हादसे की भयावहता का दिखाती है। बस की टक्कर से कार पूरी तरह डैमेज हो गई थी।

59

रायगढ़ हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हुए हैं।

69

रायगढ़ हादसा: पुलिस के अनुसार, मुंबई से पुणे जा रही एक बस शनिवार को महाराष्ट्र में लोनावाला के पास एक साइड बैरियर से टकराकर गहरी घाटी में गिर गई।

79

रायगढ़ हादसा: जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में हादसा शनिवार तड़के 4:30 बजे का बताया जा रहा है। खंडाला घाट क्षेत्र में शिंदरोबा मंदिर के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक साइड बैरियर से टकराकर करीब 500 फुट गहरी घाटी में गिर गई।

89

रायगढ़ हादसा: हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-गवर्नमेंट जॉब लगते ही शौहर भड़क उठा, सोते समय चॉपर से काट दी कलाई, ताकि काम न कर सके, एक हाथ से करेगी नर्स की ड्यूटी

99

रायगढ़ हादसा: हादसे की जानकारी मिलने पर बोर घाट पुलिस, खोपोली पुलिस और स्थानीय लोग दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच गए थे। घायलों को एम्बुलेंस के जरिये खोपोली के अस्पताल में भेजा गया।

यह भी पढ़ें-भीड़ का गुस्सा देखकर कांप उठा Killer, गर्भवती बीवी को इतना पीटा कि वो मर गई, देखिए PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos