उधमपुर में फुटब्रिज पर कैपिसिटी से अधिक लोग चढ़े थे, जैसा मोरबी में हुआ था, यहां भी वहीं गलती हुई, देखें PHOTOS
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी समारोह के दौरान 14 अप्रैल को ओवरलोडिंग के कारण गिरे फुटब्रिज का मामला 30 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने जैसा ही है
Amitabh Budholiya | Published : Apr 15, 2023 1:23 AM IST / Updated: Apr 15 2023, 06:54 AM IST
उधमपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी समारोह के दौरान 14 अप्रैल को ओवरलोडिंग के कारण गिरे फुटब्रिज का मामला 30 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने जैसा ही है। पुल की कैपेसिटी को नजरअंदाज करते हुए पुल पर इतने लोग चढ़ गए कि वो बोझ नहीं झेल पाया। इस हादस में 9 साल की एक बच्ची अनुकुमारी की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हैं।
यह हादसा उधमपुर जिले के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में हुआ था। सरकार ने उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसे के बाद घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर कृतिका ज्योत्सना ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना दोपहर बाद उस समय हुई, जब लोग बैसाखी मना रहे थे।
कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि जब पुल गिरा, तो बड़ी संख्या में लोग उस पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण पुल ढह गया।
बता दें कि चेनानी ब्लॉक दूरदराज का इलाका है। बावजूद रेस्क्यू टीम समय पर मौके पर पहुंच गई थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
डिप्टी कमिश्नर के अनुसार, ‘‘इस हादसे में घायल 35 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।’’