उधमपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बैसाखी समारोह के दौरान 14 अप्रैल को ओवरलोडिंग के कारण गिरे फुटब्रिज का मामला 30 अक्टूबर, 2022 को गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने जैसा ही है। पुल की कैपेसिटी को नजरअंदाज करते हुए पुल पर इतने लोग चढ़ गए कि वो बोझ नहीं झेल पाया। इस हादस में 9 साल की एक बच्ची अनुकुमारी की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हैं।