- Home
- States
- Rajasthan
- क्यों बूढ़ी नहीं हो रहीं रवीना टंडन? बताया एक बड़ा सीक्रेट, कौन सी देशी चीज खाती हैं और क्या नहीं करती हैं
क्यों बूढ़ी नहीं हो रहीं रवीना टंडन? बताया एक बड़ा सीक्रेट, कौन सी देशी चीज खाती हैं और क्या नहीं करती हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 13 अप्रैल को जयपुर में थीं। वे होटल मेरियट में फिक्की फ्लो के इनॉगरल सेशन में टॉक शो में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले।

जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 13 अप्रैल को जयपुर में थीं। वे होटल मेरियट में फिक्की फ्लो के इनॉगरल सेशन में टॉक शो में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को अपनी फिटनेस और खुशी का सीक्रेट बताया। फिक्की फ्लो लेडीज ऑर्गेनाइजेशन जयपुर चैप्टर की नई चेयरपर्सन नेहा ढढ्डा ने 'स्टाइल-सबस्टेंस एण्ड सक्सेस' विषय पर उनसे दिलचस्प सवाल पूछे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे जिम जाने से बचती हैं, क्योंकि इससे बूढ़ी हो जाएंगी।
रवीना टंडन ने टॉक शो में अपनी पर्सनल लाइफ, मूवी और अपने बच्चों से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए। अपनी ब्यूटी को लेकर रवीना ने कहा कि वे हेल्दी फूड ही खाना पसंद करती हैं। देसी घी लेती हैं।
रवीना टंडन ने टॉक में अपनी फिटनेस का सीक्रेट खोला। उन्होंने कहा कि वे जिम नहीं जातीं। इससे जल्द बूढ़ी हो जाएंगी। वे योगा और स्वीमिंग करके खुद को फिट रखती हैं।
रवीना टंडन ने टॉक शो में महिलाओं से कहा कि हर महिला का दिनभर में कम से कम अपने लिए 40 मिनट का समय निकालना चाहिए। उस समय वो अपनी पसंद का जो चाहें करें।
रवीना टंडन ने टॉक शो में कहा कि वे अपने बच्चों को डिसिप्लिन में रखती हैं। जब लगता है कि कुछ ज्यादा हो रहा है, तो धो भी डालती हैं। रवीना महिलाओं और बच्चों के लिए NGO भी चलाती हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।