Ambedkar jayanti 2023: ये है भारत में बनी बाबा साहेब की 125 फीट ऊंची यानी सबसे ऊंची मूर्ति, जानिए फैक्ट

14 अप्रैल को संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती(Ambedkar jayanti 2023) मनाई जा रही है। हैदराबाद में अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।

 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 14, 2023 4:18 AM IST / Updated: Apr 14 2023, 09:52 AM IST
18

हैदराबाद. 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती(Ambedkar jayanti 2023) मनाई जा रही है। हैदराबाद में अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। यह अंबेडकर की भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा कही जा रही है। इसे राज्य सचिवालय के बगल में, बुद्ध प्रतिमा के सामने और तेलंगाना शहीद स्मारक के बगल में स्थापित किया गया है।

28

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव(KCR) द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लेने के बाद से टेक्निकली और इसके मैन्युफैक्चरिंग उपायों को अंतिम रूप देने में दो साल लगे।

38

अंबेडकर की प्रतिमा के मूर्तिकार 98 वर्षीय राम वनजी सुतार है। पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित सुतार भारत में ऐसी कई प्रतिमाएं बना चुके हैं।

48

KCR के अनुसार, यह प्रतिमा हर दिन लोगों को प्रेरित करेगी और पूरे राज्य प्रशासन को प्रेरित करेगी। बता दें कि अंबेडकर जयंती पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं।

58

अंबेडकर जयंती पर इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को भव्य बनाने 119 निर्वाचन क्षेत्रों के 35,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा गया था।

68

अंबेडकर जयंती का भव्य बनाने आम जनता के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की 750 बसों का स्पेशल इंतजाम पहले ही कर दिया गया था।

78

अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आन वालों के लिए हैदराबाद पहुंचने से पहले 50 किमी के दायरे में विधानसभा परिसर में आने वाले लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया।

यह भी पढ़ें-Viral Video: 53 साल पुरानी तस्वीर में खुद को पहचानते ही गुरुजी के पैर छूकर भावुक हुए हरियाणा के CM

88

अंबेडकर जयंती पर पब्लिक का बांटने एक लाख मिठाई के पैकेट, 1.50 लाख छाछ के पैकेट और इतनी ही संख्या में पानी के पैकेट मंगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-जब MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से गा दिया ऐसा गाना कि पूरा पंडाल महिलाओं की हंसी से गूंज उठा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos