दूध देने में नखरे कर रही मंत्रीजी की दान की गौमाता, किसान बोला परेशान हूं, अब चारा भी दो

तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने एक परिवार के लिए गाय की व्यवस्था की थी, जहां मां के निधन के चलते नवजात के लिए दूध का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन अब बच्चे के पिता का कहना है कि गाय दूध देने में नखरे कर रही है। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 13, 2023 4:58 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 10:54 AM IST

15

हैदराबाद. तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने एक परिवार के लिए गाय की व्यवस्था की थी, जहां मां के निधन के चलते नवजात के लिए दूध का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन अब बच्चे के पिता का कहना है कि गाय दूध देने में नखरे कर रही है। किसान ने अब चारे की व्यवस्था करने की मांग की है। आदिलाबाद जिले के इंद्रावेली मंडल के एक दूरदराज के गांव राजुगुड़ा के जंगबाबू की पत्नी कोडापा पारुबाई ने जनवरी में लड़की को जन्म दिया था। लेकिन 10 दिनों के बाद पारुबाई की मौत हो गई थी। गांव में दूध के पैकेट उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें रोजाना 10 किमी का सफर तय करना पड़ता था।

25

जब यह मुद्दा राज्य के वित्त मंत्री टी हरीश राव तक पहुंचा, तब उनके निर्देश पर परिवार को एक गाय उपलब्ध कराई थी। जंगबाबू ने तब कहा था कि वे बच्चे को अच्छी तरह से पालेंगे और गाय को उपहार के रूप में देखभाल करेंगे।

35

हालांकि जंगबाबू गाय के चारे की समस्या को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि वे लोगों से उधार लेकर गाय के चारे का इंतजाम कर रहे हैं।

45

जंगबाबू ने कहा कि गर्मी के कारण गांव में घास नहीं मिल रही है। दूर लेने जाना पड़ता है। उन्होंने परोपकारी लोगों से उनकी गायों के लिए चारा उपलब्ध कराने में सहायता करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-किसी चमत्कार से कम नहीं है 1300 साल पुराना है ये आम का पेड़, जानिए क्यों चर्चा में रहता है?

55

तेलंगाना के मंत्री टी हरीश राव गांव में बच्चों के दूध का इंतजाम कराने के कारण सुर्खियों में आए थे।

यह भी पढ़ें-Watch Video: अचानक कुर्ता उतारकर खुद को कोड़े मारने लगे छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री, CM भी हैरान हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos