देवभूमि कॉरिडोर के तहत बेट द्वारका आईलैंड को दुनिया के नक्शे पर लाने की तैयारी है। इसके पहले फेज पर 138 करोड़ रुपए खर्च आ रहे हैं। इसके तहत यहां इको टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स, मरीन इंटरप्रिटेशन सेंटर, लेक फ्रंट, डॉल्फिन व्यूइंग गैलरी और डूबी द्वारका नगरी देखने के लिए विशेष गैलरी तैयार की जा रही है।