
उत्तराखंड चारधाम यात्रा। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान गंगोत्री से लेकर यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इसी बीच आज शुक्रवार (17 मई) को केदारनाथ में एक बच्ची की जान मुसीबत में आ गई, जब वो 50 मीटर गहरे खाई में जा गिरी। हालांकि, बाबा के दर पर कुछ ऐसा चमत्कार हुआ, जिसे देखकर हर कोई केदारनाथ का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
एक परिवार केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए निकला था। इसी क्रम में उनकी 2 साल की बच्ची अचानक से 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ऐसा होने से परिजन बेहद परेशान हो गए। वो बच्ची को बचाने के लिए खाई में उतरें। उन्होंने ऐसा नजरा देखा,जिसे देखकर हर कोई दंग हो गया। हैरानी की बात ये थी कि बच्ची को कोई बड़ी चोट नहीं आई और वो पूरी तरह से सही सलामत थी।
बच्ची से जुड़े घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, बच्ची रो रही थी और डॉक्टर उसके सिर की पट्टी कर रहे थे। बच्ची का इलाज केदारनाथ धाम में स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में किया गया। सारे लोग ने इसे बाबा केदारनाथ का चमत्कार माना। पीड़ित बच्ची के माता-पिता भी बाबा केदारनाथ के जयकारे लगाते नहीं थक रहे हैं।
केदारनाथ में गुमशुदा बच्ची मिली
केदारनाथ धाम में चमत्कार की कई कहानी है। हाल ही में महाराष्ट्र के एक शादीशुदा जोड़ा अपनी 2 साल की बेटी के साथ यात्रा के लिए निकला। इस दौरान उनकी बच्ची उनसे बिछड़ गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हालांकि, स्थानीय अधिकारी राहुल कुमार ने हेलीपैड से संपर्क किया। कुछ ही देर में बच्ची लिनचोली में मिली और उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: पटना के स्कूल में मिली 3 वर्षीय मासूम बच्चे की लाश, आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.