शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस तारीख से खुलने जा रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट

Kedarnath Kapat Opening Date 2024: दुनिया भर के शिवभक्तों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि10 मई से केदारनाथ धाम में भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे। यानि  केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख आ गई है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : May 5, 2024 1:30 PM IST

रूद्रप्रयाग (उत्तारखंड). 5 मई।आज रविवार शाम को श्री पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कुछ देर में भैरव नाथ जी की पूजा शुरू हो जायेगी शाम को शुरू हुई पूजा अर्चना देर रात तक चलेगी। पुजारीगण पूजा संपन्न करेंगे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने भैरवनाथ पूजा तथा पंचमुखी डोली यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली है। कल पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम प्रस्थान कर प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी पहुंचेगी।

10 मई से केदारनाथ धाम में भक्त बाबा के दर्शन कर सकेंगे

कल सोमवार पूर्वाह्न भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली पंचकेदार गद्दी श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा यहां रात्रि प्रवास करेगी तथा मंगलवार 7 मई को पंचमुखी डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चलकर फाटा प्रवास करेगी बुद्धवार 8 मई को गौरीकुंड तथा बृहस्पतिवार 9 मई को गौरा माता मंदिर गौरीकुंड से चलकर शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। शुक्रवार 10 मई को प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खुल जायेंगे।

बदरीनाथ की पूजा में मौजूद रहेंगे यह लोग

भैरवनाथ जी की पूजा के समय श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, सहित कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग,बागेश लिंग, टी गंगाधर लिंग सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस पुष्पवान एवं यदुवीर पुष्पवान,प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल , देवानंद गैरोला, कुलदीप धर्म्वाण, विदेश शैव आदि मौजूद रहे।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Kuwait Fire Accident : क्यों केरल में ही उतार दिए गए कुवैत में मारे गए 45 में से 31 भारतीयों के शव
Janta Dal United LIVE: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में प्रेस वार्ता।
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी