दिल दहला देगी केरल की ये घटना, ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी का किया वो हाल...

Published : Jul 16, 2024, 01:57 PM ISTUpdated : Jul 17, 2024, 04:40 PM IST
kerala

सार

केरल के कन्नूर में एक पुलिस हेड क्वार्टर में काम करने वाले ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को कार से टक्कर मारकर उसे बोनट पर डाल कर घसीटा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

कन्नूर. पुलिस हेड क्वार्टर में काम करने वाला एक ड्राईवर गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर भाग रहा था, तभी पेट्रोल पंप कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की तो उसे कार के बोनट पर पटककर दूर तक घसीटता हुए ले गया। ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी। ये घटना को देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर गिरफ्तार किया गया।

ये था मामला

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय में काम करने वाले एक 50 साल के ड्राईवर संतोष कुमार ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या की कोशिश की। पहले तो ड्राईवर ने रविवार दोपहर में थलप्पु के पंबन माधवन रोड पर स्थित एनकेबीटी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया, लेकिन उसे पैसे दिये बगैरे ही जाने लगा, इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसे रोकना चाहा तो पेट्रोल पंप कर्मचारी को टक्कर मारते हुए गाड़ी आगे बढ़ाने लगा, जिससे पेट्रोल पंप पर काम करने वाला 62 वर्षीय अनिल कुमार कार के बोनट पर चिपक गया। इसके बाद कार चालक ने फर्राटे से गाड़ी दौड़ाना शुरू किया। वह कार को ट्रैफिक में से भी तेज गति से निकालता हुआ पुलिस स्टेशन की तरफ आगे बढता रहा, इस दौरान किसी ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राईवर को निलंबित कर आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया।

200 रुपए के चक्कर में जान लेने की कोशिश

आरोपी ने कार में करीब 2100 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। जबकि पेट्रोल पंप कर्मचारी को सिर्फ 1900 रुपए दिए। इस पर जब पेट्रोल पंप कर्मचारी बाकी के रुपए लेने पहुंचा तो उसे कार के बोनट पर ही डालकर घसीटा दिया। ये तो अच्छा हुआ कि उसने जान बचाने के लिए कार का बोनट पकड़ लिया था। अन्यथा उसकी मौत भी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें : आगरा में अजीब डिमांडः लिपिस्टिक की वजह से खड़ी हो गई पति-पत्नी के बीच दीवार

पहले भी की वारदात

बताया जा रहा है कि आरोपी कार ड्राईवर ने इस प्रकार की हरकत पहले भी की है। उसने 16 अक्टूबर 2023 को पुलिस की जीप कैल्टेक्स जंक्शन पर बैरिकेड तोड़ते हुए पेट्रोल पंप में घुसा दी थी।

यह भी पढ़ें : 'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें
IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?