भारत के लिए ऐतिहासिक मंगल : पहले इंडियन ध्रुव-NG हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान

Published : Dec 30, 2025, 07:46 PM IST

HAL Dhruv Indias First Helicopter : मंगलवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। क्योंकि आज देश के पहले इंडियन ध्रुव-NG हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान भरी। जिसको बेंगलुरु में ​केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

PREV
15
हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव एनजी’ की पहली उड़ान

मंगलवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। क्योंकि मंगल को स्वदेशी डिजाइन और निर्मित अगली पीढ़ी के सिविल हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव एनजी’ की पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी हो गई। ​केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया।

25
भारत का पहला स्वदेशी हेलीकॉप्टर

भारत के पहले स्वदेशी हेलीकॉप्टर ध्रुव एनजी’ की पहली उड़ान बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में भरी गई।

35
नारियल फोड़कर विमान को उड़ाया

एविएशन मिनिस्टर ने बकाएदा ध्रुव एनजी की आरती उतारी, भगवान की पूजा की और नारियल फोड़कर स्वदेशी हेलिकॉप्टर को उड़ान के लिए हरी झंडी दी।

45
चुनौतीपूर्ण के हिसाब से किया है डिज़ाइन

बता दें कि भारत का पहला स्वदेसी यह ध्रुव-एनजी 5.5 टन का हल्का, दो इंजन वाला है। जो मल्टि-रोल वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे भारतीय भूभाग की विविध और चुनौतीपूर्ण के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।

55
स्वदेशी हेलीकॉप्टर एक मील का पत्थर

यह हेलीकॉप्टर स्वदेशी रोटरी-विंग क्षमता में एक मील का पत्थर है। जिसे बेहतर सुरक्षा, प्रदर्शन और यात्री आराम के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Read more Photos on

Recommended Stories