Lionel Messi India Tour : अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी UNICEF के दौरे पर भारत आए हैं। कोलकाता में उन्होंने अपनी 70 फीट की मूर्ति का उद्घाटन किया और एक मैच खेला। वे कुल 4 शहरों का दौरा करेंगे।
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। उनके साथ तीन और फुटबॉलर आए हुए हैं। वह शनिवार देर रात कोलकाता पहुंचे।
27
शाहरुख भी मेसी के पास पहुंचे
मेसी ने कोलकाता में अपने ही 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान समेत कई बड़ी हस्थिया मौजूद रहीं। इसके बाद मैसी कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की।
37
मेसी-मेसी के नारों से गूंजा स्टेडियम
लियोनल मेसी ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फ्रेंडली मैच भी खेला। जैसे ही मेसी मौदान पर फुटबाल खेलने उतरे तो पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी के नारों से गूंज उठा।
एक तरफ मैसी ने स्टेडियम में फैंस से इंटरैक्शन करते भी नजर आए। मेसी की एक झलक देखने के लिए दूर-दूर से फैंस कोलकाता पहुंचे हुए थे। हर कोई मेसी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा थ।
57
मेसी को देख खुश हुए फैंस
जिन्होंने मेसी को देखा वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तक हमने जिस स्टार को टीवी में देखा था वो आज हमारे शहर कोलकाता में था। हालांकि वह इससे पहले भी भारत आ चुके हैं। तकरीबन 15 साल पहले आए थे।
67
जब मेसी के फैंस ने उखाड़ा टेंट
कुछ फैन्स दुखी भी नजर आए, क्योंकि मेसी इस इवेंट से जल्दी चले गए थे। इसलिए वह अपने स्टार को देख नहीं पाए थे, इससे नाराज कुछ फैंस ने स्टेडियम ने हंगामा भी शुरू कर दिया। कुर्सी टेबल के अलावा फैंस ने मैदान पर लगे टेंट को भी उखाड़कर फेंक दिया।
77
फैंस जब मेसी का किया वेलकम
मेसी को देखने पहुंचे फैंस में से किसी ने उऩके फोटो वाली टी-शर्ट पहन रखी थी तो किसी ने उनके नाम का टैटू बनवा रखा था। हर कोई उनका अपने ढंग से वेलकम करते नजर आया