Kolkata Rain : 10 ताजा तस्वीरों में तबाही, डरावने मंजर में दिखा गजब का हौंसला

Published : Sep 23, 2025, 07:18 PM IST

कोलकाता में भारी बारिश से के बाद जो डरावना मंजिर दिखा है वह किसी जलप्रलय से कम नहीं है।पूरा शहर पानी पानी हो गया है। कोलकाता में पिछले 24 घंटों में लगभग 247.5 मिमी बारिश हुई। इसी बीच जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो दिल दहला देने वाली हैं।

PREV
110
कोलकाता में पिता खौफ में तो बेटा मुस्कुराता रहा

वेस्ट बंगाल मां दुर्गा की भक्ति और आराधना सरावोर है। नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच कोलकाता में भारी बारिश से जो जलप्रलय आया है वह डरावना है। पूरा शहर पानी पानी हो गया है। सड़कों पर पानी का जो सैलाब दिख रहा है, उसे देख लोग सहम रहे हैं। घर से लेकर मंदिर और रेलवे स्टेशन, अस्पताल तक डूबने लगे हैं।

210
कोलकात की सबसे डरावनी तस्वीर

कोलकाता में बारिश ने किस कदर तबाही मचाई है आप इस तस्वीर के जरिए देख सकते हैं। यह जलभराव वाले आर. जी. कर सरकारी अस्पताल के सामने का है। जहां इलाज के लिए एक मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते लोग और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

310
कोलकाता में तबाही के बीच मंदिर में दुआ करता युवक

कोलकाता में जिस तरह से तबाही दिख रही है वह, दिल दहला देने वाली है। इसी बीच एक युवक भारी बारिश के बाद पानी से भरी सड़कों पर मंदिर के सामने हाथ जोड़े खड़ा ह। मानों ईश्वर से दुआ कर रहा हो  कि अब तो भगवान रहने दो।

410
कोलकाता की जलमग्न सड़कों पर एक दूधवाला

कोलकाता में भारी बारिश के बीच आई यह तस्वीर भी बहुत कुछ बयां करती है। एक दूधवाला जलमग्न सड़कों से गुजरता हुआ दिख रहा है। लेकिन उसे विश्वास है कि जल्द ही सब ठीक होगा।

510
घरों में पानी भरने के बाद निकलते लोग

कोलकाता में भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी भर चुका है। यह तस्वीर देखिए कैसे लोग अपने घरों से समान लेकर जलभराव वाली सड़कों से गुजरते जा रहे हैं।

610
सैलाब के बीच सब्जी बेचने निकला युवक

कोलकाता में भीषण तबाही के बाद भी डेली की तरह एक सब्जीवाला अपनी साइकिल पर सब्जी लेकर बेचने के लिए निकला। जल सैलाब में भी उसका मन नहीं डगमगया।

710
सैल्यूट करने वाली कोलकाता की तस्वीर

कोलकाता में भारी बारिश से आई तबाही के बीच यह तस्वीर सैल्यूट करने वाली है। कमर तक पानी आ जाने के बाद भी रिक्शा चालक पूरे दमखम से रिक्शा चलाता रहा।

810
आपदा में भी मुस्कुराहट

भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव है। लेकिन तबाही के बीच की यह तस्वीर दिल खुश कर देने वाली है। इस आपदा में भी एक बच्चा मस्ती करता नजर आया।

910
सीएम ममता बनर्जी ने पहली बार देखा ऐसा मंजर

कोलकाता में बारिश ने ऐसी भीषण तबाही मचाई है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने भी कहा- मैंने ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी। जिन लोगों की जान गई है, उनके लिए उन्हें दुख है। हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

1010
कोलकाता एयरपोर्ट से स्टेशन तक पानी ही पानी

कोलकाता की इस तबाही में कई दुर्ग पूजा पंडालों में पानी भर गया है। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक पानी ही पानी नजर आ रहा है।  30 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं। साथ ही पानी भरने से  मेट्रो सेवा रोक दी गई है।

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Photos on

Recommended Stories