कोलकाता में बवाल: नबन्ना क्या है और क्यों हो रहा है इसका घेराव?

कोलकाता में छात्रों द्वारा किये जा रहे नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई हैं। प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और नबन्ना, प्रदेश सचिवालय की बिल्डिंग, का घेराव कर रहे हैं।

Kolkata Nabanna March: देश के बड़े महानगरों में शामिल कोलकाता इन दिनों महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर जल रहा है। जहां आज से हजारों की संख्या में स्थानीय छात्रों कांड को लेकर हल्ला-बोल दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे  की मांग पर उतर गए हैं। इसके लिए 6000 की भारी संख्या में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। वहीं शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक हावड़ा ब्रिज की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है। विरोध प्रदर्शन से जुड़े अभियान को नबन्ना नाम दिया गया है। इसकी चर्चा देश भर में हो रही है। हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा की इस खास शब्द के पीछे की कहानी आखिर है क्या?

बता दें कि नबन्ना एक बिल्डिंग का नाम है, जो हावड़ा में स्थित है। इसमें कुल 14 माले हैं, जिसके भीतर वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट का ऑफिस है। इसका रंग नीला और सफेद है। इसी बिल्डिंग के सबसे ऊंचे वाले फ्लोर पर सीएम ममता बनर्जी का ऑफिस भी है। इसके जस्ट 1 मंजिला यानी 13 वें तल्ले पर गृह सचिव का कार्यालय है। 5वें फ्लोर पर गृह विभाग का ऑफिस है। इस इमारत में 11 साल पहले यानी 2013 में ही ममता बनर्जी ने अपना ऑफिस बनाया था। उसे पहले सीएम का कार्यालय राइटर्स बिल्डिंग में हुआ करता था।

Latest Videos

नबन्ना शब्द का अर्थ क्या होता है?

नबन्ना शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। नोबो और ओन्नो, मतलब नया चावल। ये एक तरह का हार्वेस्ट फेस्टिवल होता है। ये उत्सव तब मनाया जाता है, जब किसान नए चावल उगाते हैं। ये पंजाब में मनाए जाने वाले बैसाखी की तरह होत है, जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।

पहले कब हुआ था नबन्ना प्रदर्शन?

नबन्ना प्रदर्शन आज पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले साल 2021 में भी हुआ था, जब स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI), वाम मोर्चा समेत दूसरे छात्र संगठनों ने मिलकर किया था। उस वक्त भी ममता बनर्जी सरकार के नाकामीयों के खिलाफ किया गया था।

ये भी पढें: Nabanna March: छात्रों को गेट पर चढ़ने से रोकने ममता की पुलिस ने किया खास इंतजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका