TMC Leader Murder: एक बार फिर खूनी रंग से रंगा बंगाल, मतदान से पहले TMC नेता की हत्या

देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर खूनी खेल खेला गया। आज शनिवार (25 मई) को छठे चरण के वोटिंग से पहले कल शुक्रवार (24 मई) को पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई है।

TMC Leader Murder: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर खूनी खेल खेला गया। आज शनिवार (25 मई) को छठे चरण के वोटिंग से पहले कल शुक्रवार (24 मई) को  पूर्वी मिदनापुर जिले के महिषादल में तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या कर दी गई है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ही कार्यकर्ताओं ने हमारे नेता की हत्या की है। TMC के मरे हुए नेता की पहचान शेख मैबुल के रूप में की गई है। वो ग्राम पंचायत के पूर्व मेंबर भी थे। पार्टी ने कहा कि शेख मैबुल कल रात को करीब 11 बजे कार्यकर्ता को छोड़ने के बाद अपनी बाइक से घर की ओर लौट रहे थे, ठीक उसी वक्त उन पर हमला किया गया।

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से शेख मैबुल पर हमला किया था। उनको मारने से पहले हत्यारों ने कई बार धारदार हथियार से हमला किया था। इसके बाद हमलावरों ने नेता की डेड बॉडी को पास के तालाब में फेंक दिया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों उनकी डेड बॉडी को बाहर निकाली और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों को मृत घोषित दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: LS Elections 2024 Phase 6 Voting: दिल्ली में कल होगा 162 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला, BJP, AAP समेत कांग्रेस के इन VIP कैंडिडेट के बीच टक्कर

लोकसभा चुनाव के वोटिंग के पहले दिखा तनाव

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच झड़प का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दोनों दलों के नेता और कार्यकर्ता कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को कूचबिहार में भी दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।

ये भी पढ़ें: Kyrgyzstan Violence: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किर्गिस्तान में फंसे गुजराती छात्रों के लिए की मीटिंग, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान