Kyrgyzstan Violence: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किर्गिस्तान में फंसे गुजराती छात्रों के लिए की मीटिंग, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव श्री राज कुमार को किर्गिस्तान में फँसे गुजरात के लगभग 100 विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ परामर्श के निर्देश दिए हैं।

rohan salodkar | Published : May 24, 2024 9:28 AM IST

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव श्री राज कुमार को किर्गिस्तान में फँसे गुजरात के लगभग 100 विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ परामर्श के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि किर्गिस्तान में भारतीय विद्यार्थियों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं के चलते गुजरात के सूरत शहर-जिले के लगभग 100 विद्यार्थियों के माता-पिताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी संतानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में मुख्य सचिव श्री राज कुमार से कहा है कि वे किर्गिस्तान में फँसे गुजरात के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के साथ उचित संपर्क व समन्वय बनाए रखें। मुख्य सचिव श्री राज कुमार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय तथा किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर इन विद्यार्थियों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने की व्यवस्थाओं का विवरण प्राप्त किया।

इस संबंध में श्री राज कुमार ने कहा कि किर्गिस्तान में मेडिकल व अन्य उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए गुजरात सहित भारत के लगभग 17 हजार विद्यार्थी रहते हैं। उन्होंने कहा कि किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास वहाँ के विश्वविद्यालयों एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से लगातार संपर्क में है और उन्होंने भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्थाएँ करने को कहा है।

इतना ही नहीं; किर्गिस्तान में रह रहे भारतीय विद्यार्थी भारतीय दूतावास के संपर्क में रह कर अपनी स्थिति बता सकें; इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर 055710041 तथा 055005538 भी 24X7 कार्यरत किए गए हैं। इन विद्यार्थियों के परिजनों से विनती की गई है कि वे कुछ तत्वों द्वारा हमलों को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें।

किर्गिस्तान की मौजूदा स्थिति में विद्यार्थियों के लिए क्लासेस शुरू हुए हैं। शैक्षणिक सत्र भी शीघ्र ही पूर्ण होने वाला है। इस कारण विद्यार्थियों को स्वदेश वापस लाने के लिए एयरलाइन्स ऑपरेशन्स भी कार्यरत हैं। राज्य सरकार ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे गुजरात के विद्यार्थियों की पूरी सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशानिर्देशन में मुख्य सचिव श्री राजकुमार एवं प्रशासन इन विद्यार्थियों की सुरक्षा लिए समन्वय बनाए हुए है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Tamil Nadu Hooch Tragedy : जहरीली शराब पीने के बाद क्या होता है? क्यों होती है इतनी खतरनाक
Sanjay Singh LIVE: दिल्ली जल संकट को लेकर संजय सिंह ने दिया भाषण।
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग साधकों को संबोधित किया
Bihar में आरक्षण को बचाने के लिए क्या है Nitish Kumar का प्लान? करीबी मंत्री ने किया खुलासा
UP Constable Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हुआ एक और बड़ा एक्शन