कैब चालकों और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन का दिखा असर, BIAL ने एयरपोर्ट पर वाहन प्रवेश शुल्क का फैसला लिया वापस

बेंगलुरु केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के शुरू होने के एक दिन बाद एयरपोर्ट क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले निजी और कॉर्मशियल वेहक़ील से पैसे लेने के फैसले को वापस ले लिया गया है।

sourav kumar | Published : May 21, 2024 4:38 AM IST / Updated: May 21 2024, 10:11 AM IST

Bangalore Airport: बेंगलुरु केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के शुरू होने के एक दिन बाद एयरपोर्ट क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले निजी और कॉर्मशियल वेहक़ील से पैसे लेने के फैसले को वापस ले लिया गया है। इससे पहले BIAL के एक सूत्र ने सोमवार को DH को बताया कि भुगतान को लेकर  कैब चालकों और यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद फैसला वापस ले लिया गया। पुराने फैसले के तहत पिकअप लेन में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को पहले सात मिनट के लिए फ्री खड़े होने की बात कही गई थी, जिसके बाद सात मिनट से अधिक और 14 मिनट तक रहने के लिए 150 रुपये का शुल्क लेने की बात शामिल थी।

कॉर्मशियल वेहक़ील के लिए पहले सात मिनट और 7-14 मिनट की अवधि के लिए एंट्री फी 150 रुपये और 300 रुपये घोषित किया गया था। वहीं हवाईअड्डा संचालक ने बसों के लिए प्रवेश शुल्क (600 रुपये) और टेंपो ट्रैवलर्स (300 रुपये) की भी घोषणा की थी। BIAL ने सुचारू यातायात को सुविधाजनक बनाने और बेतरतीब पार्किंग और लावारिस वाहनों को रोकने के लिए हवाई अड्डे के आगमन क्षेत्रों में भुगतान और उपयोग क्षेत्र लागू किया था। हालांकि, इस फैसले का विरोध करते हुए कैब चालकों ने मंगलवार को BIAL प्रतिनिधियों से मिलने की योजना की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, सीसीबी ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?
आतंकियों का खात्मा के लिए बन गया फुलप्रूफ प्लान, PM मोदी और NSA अजीत डोभाल की मीटिंग में हुआ तय!
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
Bansuri Swaraj LIVE: बांसुरी स्वराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस।