यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ीं मुश्किलेंः अब लगा NSA कानून, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

तमिलनाडु में बिहार से काम करने गए मजदूरों के साथ मारपीट के झूठे वीडियो अपलोड करने के मामले में अरेस्ट हुए यूट्यूबर की मुसीबतें और बढ़ गई है। तमिलनाडु पुलिस ने NSA के तहत केस दर्ज किया। वहीं यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत अर्जी।

मदुरै (madurai news). बिहार के मजदूरों के साथ कथित तौर पर तमिलनाडु में हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बिहार के साथ तमिलनाडु में दर्ज तीन शिकायतों के अलावा पुलिस ने उस पर एनएसए (national security Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। पिटाई मामले में और भी कई लोगों पर केस दर्ज किए गए है, जिसमें यूट्यूबर मनीष कश्यप मुख्य आरोपी है। फिलहाल मदुरै कोर्ट ने उसकी 15 दिन की न्यायिक हिरासत को और बढ़ाते हुए मदुरै सेंट्रल जेल भेज दिया है।

बिहार से ले गई थी तमिलनाडु पुलिस

Latest Videos

दरअसल बिहार से रोजगार की तलाश में तमिलनाडु गए मजदूरों के साथ पिटाई के फेंक वीडियों सोशल मीडिया में अपलोड करने बाद तमिलनाडु में बवाल मचने के बाद यूट्यूबर मनीष पर बिहार के साथ तमिलनाडु में केस दर्ज किए गए। जहां अकेले तमिलनाडु में उसके खिलाफ 13 केस दर्ज किए गए। केस दर्ज होने के बाद यूट्यूबर फरार हो गया था जिसे पकड़ने के लिए आर्थिक अपराध यूनिट ने केस दर्ज कर बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए। इसके साथ उसके घर की कुर्की करने की तैयारी कर ली थी तभी मनीष ने बिहार में खुद को सरेंडर कर दिया था। जहां से उसे 20 मार्च को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी। जहां से 22 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत दर्ज हुआ केस, बढ़ाई 15 दिन की हिरासत

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलानाडु पुलिस ने फर्जी वीडियो मामले में मदुरै कोर्ट में 22 मार्च के दिन पेश किया था जहां से उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत मिली थी। कल बुधवार के दिन पुलिस ने उसे पूछताछ करने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया जहां से मदुरै जिला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को और 15 दिन यानि 19 अप्रैल तक बढ़ाते हुए जेल भेज दिया।

सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

बता दे जहां एक और मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप की न्यायिक 15 दिन की बढ़ा दी गई है। वहीं बुधवार 5 अप्रैल के दिन उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। जिसमें उसने अपनी जमानत की अर्जी देने के साथ अलग अलग राज्यों में दर्ज की सभी एफआईआर को एक ही जगह करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े- यूट्यूबर मनीष कश्यप पर चौथी FIR: महात्मा गांधी को गाली देने का आरोप, क्या है पूरा मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी