Honeymoon Murder Case: 15 दिन की शादी, फिर पति को कुल्हाड़ी से काट डाला! सांगली से आया 'हनीमून मर्डर' पार्ट2

Published : Jun 12, 2025, 12:41 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 12:42 PM IST
maharashtra honeymoon murder wife kills husband after 15 days of marriage

सार

Meghalaya honeymoon like murder: सिर्फ 15 दिन की शादी और फिर खून से सना हनीमून! महाराष्ट्र के सांगली में दुल्हन ने आधी रात सोते पति पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वजह? शादी निभाने की जिद! राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद एक और खौफनाक वैवाहिक धोखा। 

Sangli Honeymoon Murder: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे की है। महिला ने कुल्हाड़ी से सोते हुए पति पर जानलेवा हमला किया।

सिर्फ 15 दिन की शादी... और फिर कातिल बन गई पत्नी

27 वर्षीय महिला ने 53 वर्षीय अनिल लोखंडे से दूसरी शादी की थी। लोखंडे की पहली पत्नी का देहांत कैंसर से हो गया था। दूसरी शादी के महज 15 दिन बाद ही दुल्हन राधिका ने अपने पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

क्या थी हत्या की वजह?

पुलिस के अनुसार, राधिका अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने और वैवाहिक जिम्मेदारियों को निभाने को लेकर नाराज थी। इस बात को लेकर दोनों में कई बार बहस हुई थी। घटना वाली रात भी इसी वजह से विवाद हुआ।

बिस्तर पर सो रहे पति पर कुल्हाड़ी से हमला

कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “गुस्से में आकर राधिका ने रात को कुल्हाड़ी उठाई और बिस्तर पर सोते पति के सिर पर जोरदार वार किया।” अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी

हत्या के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी राधिका से पूछताछ जारी है।

राजा रघुवंशी केस से मिलती-जुलती वारदात

इस घटना ने मेघालय हनीमून मर्डर केस की यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर कर दी थी।

अब सवाल यह: क्या 'हनीमून मर्डर' बन रहा है ट्रेंड? 

लगातार आ रहे ऐसे मामलों ने कानून व्यवस्था और रिश्तों की सच्चाई पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि कोर्ट और पुलिस किस तरह इस बढ़ती प्रवृत्ति पर लगाम लगाते हैं।

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ