दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा, 40 फीट धंस गई सड़क

दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की सड़क 30 से 40 फीट धंस गई। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मेट्रो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 

नई दिल्ली. दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की सड़क 30 से 40 फीट धंस गई। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मेट्रो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटना क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि यह संयोग रहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी की जान नहीं गई। (File PIC)

Latest Videos

दिल्ली मेट्रो साइट पर हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है। 16 फरवरी को हैदरगढ़ बादली मोड़ पर मेट्रो पिलर पर लगाई गई शटरिंग का एक हिस्सा टूटकर एक कार पर गिर पड़ा था। इस हादस में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

मार्च, 2023: पश्चिमी दिल्ली में गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पर मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। तब ट्रैफिक पुलिस को लोहा मंडी से शादीपुर डिपो की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा था।

मई, 2023: दिल्ली में छतरपुर में कुतुब मेट्रो के पास 100 फुटा रोड धंस गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा था।

मई, 2021: भारी बारिश के कारण धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक फुटपाथ के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। इसमें एक ट्रक पलट गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें

लो जी! निकलना शुरू हो गए 2000 के Note, जयपुर के सरकारी दफ्तर की अलमारी में रखा था कैश और 1KG गोल्ड का बिस्किट

केरल ट्रेन में आग का मामला: NIA के सामने गवाही देने पहुंचे चश्मदीद ने बेटे की मौजूदगी में होटल में फांसी लगाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025