दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा, 40 फीट धंस गई सड़क

Published : May 20, 2023, 07:46 AM ISTUpdated : May 20, 2023, 08:30 AM IST
Major accident at metro site

सार

दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की सड़क 30 से 40 फीट धंस गई। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मेट्रो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। 

नई दिल्ली. दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में मेट्रो साइट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की सड़क 30 से 40 फीट धंस गई। सड़क धंसने की सूचना मिलते ही मेट्रो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटना क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि यह संयोग रहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी की जान नहीं गई। (File PIC)

दिल्ली मेट्रो साइट पर हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है। 16 फरवरी को हैदरगढ़ बादली मोड़ पर मेट्रो पिलर पर लगाई गई शटरिंग का एक हिस्सा टूटकर एक कार पर गिर पड़ा था। इस हादस में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

मार्च, 2023: पश्चिमी दिल्ली में गिरधारी लाल गोस्वामी मार्ग पर मेट्रो अस्पताल (Metro Hospital) के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया था। तब ट्रैफिक पुलिस को लोहा मंडी से शादीपुर डिपो की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा था।

मई, 2023: दिल्ली में छतरपुर में कुतुब मेट्रो के पास 100 फुटा रोड धंस गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा था।

मई, 2021: भारी बारिश के कारण धनसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन के नजदीक फुटपाथ के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। इसमें एक ट्रक पलट गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने घटना के जांच के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें

लो जी! निकलना शुरू हो गए 2000 के Note, जयपुर के सरकारी दफ्तर की अलमारी में रखा था कैश और 1KG गोल्ड का बिस्किट

केरल ट्रेन में आग का मामला: NIA के सामने गवाही देने पहुंचे चश्मदीद ने बेटे की मौजूदगी में होटल में फांसी लगाई

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?