मलयालम के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके उन्नी मुकुंदन ने tweet किया कि धन्यवाद सर, 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखने और अब आखिरकार आपसे मिलने के बाद मैं अभी तक उबरा नहीं हूं! मंच पर आपके "केम छो भैला" ने सचमुच मुझे हिला कर रख दिया! यह एक बड़ा सपना था कि मुझे आपसे मिलना है और आपसे गुजराती में बात करनी है!