Published : Apr 24, 2023, 06:27 AM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 07:00 AM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में कलियागंज के पास 10 वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंग रेप और क्रूरता से हत्या के मामले को लेकर बवाल थम नहीं रहा रहा है। उपद्रव को काबू में करने कालियागंज के कई हिस्सो में धारा 144 लागू करनी पड़ी है।
कालियागंज. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में कलियागंज के पास 10 वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंग रेप और क्रूरता से हत्या के मामले को लेकर बवाल थम नहीं रहा रहा है। पुलिस द्वारा लाश को घसीटकर ले जाने से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सड़कों पर जनआक्रोश दिखाई दे रहा है। उपद्रव को काबू में करने कालियागंज के कई हिस्सो में धारा 144 लागू करनी पड़ी है।
28
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो मृतक लड़की के परिवार से मिले थे। उनके साथ करीब दो घंटे बिताने के बाद कानूनगो ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से बात नहीं की है।
38
पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखन के लिए 23 अप्रैल से एक पखवाड़े के लिए धारा 144 लागू की है। इसका उल्लंघन करने पर कड़े एक्शन की बात कही गई है।
48
WBCPCR की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती ने NCPCR टीम के दौरे को अनावश्यक बताया। उहोंने कहा कि इसकी टीम ने राज्य को बदनाम करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया।
58
NCPCR का आरोप है कि पुलिस लड़की की लाश को घसीटते हुए ले गई। विरोध करने पर लोगों को पीटा। तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि जांच पूरी होने से पहले भाजपा हिंसा भड़का रही है।
68
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दलित नाबालिग लड़की 20 अप्रैल से मिसिंग थी। एसपी दिनाजपुर सना अख्तर ने बताया कि पीड़िता का शव 21 अप्रैल को कालियागंज में पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
78
उत्तर दिनाजपुर के एसपी एमडी सना अख्तर ने दावा किया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि शरीर पर कोई चोट नहीं थी।