Poonch Terror Attack: पिता के लिए बनवाना चाहता था नया घर, देखना चाहता था मासूम बेटी का चेहरा, दोनों वादे अधूरे रह गए

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लांस नायक देवाशीष बिस्वाल ने भी अपनी जान गंवाई। ओडिशा के पुरी जिले के अलगुम गांव के 32 वर्षीय देवाशीष उन पांच जवानों में शामिल हैं, जो इस हमले में मारे गए थे।

Contributor Asianet | Published : Apr 22, 2023 2:50 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 12:41 PM IST
111

पुंछ. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट (Rashtriya Rifles unit) के जवानों को ले जा रहे भारतीय सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लांस नायक देवाशीष बिस्वाल की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वे अपने पीछे चार महीने की एक बेटी और एक वादा छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने पिता से किया था कि ओडिशा के पुरी जिले के अलगुम गांव में एक नया घर बनाएंगे। 32 वर्षीय देवाशीष उन पांच जवानों में शामिल हैं, जो इस हमले में मारे गए थे।

211

देवाशीष बिस्वाल की पिछले साल 4 मई को अक्षय तृतीया पर शादी हुई थी। उन्हें लोग प्यार से 'साहित्य' कहते थे।1 जनवरी को वे पिता बने थे। बेटी के जन्म के 21 दिन बाद सबको दावत दी थी।

311

देवाशीष के पिता प्रताप ने रोते हुए कहा-“उसने अगले महीने (मई) घर आने का वादा किया था, लेकिन वह दिन कभी नहीं आएगा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा साहित्य अब नहीं रहा।"

411

प्रताप ने बेटे देबाशीष को साहित्य उपनाम दिया था, जबकि उनके छोटे बेटे देबप्रसाद को प्यार से विज्ञान कहा जाता है। देवाशीष बचपन से ही सेना में जाना चाहता था।

511

देबाशीष ने आखिरी बार अपनी पत्नी संगीता को 20 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर कॉल करके बेटी के बारे में पूछा था। संगीता पुरी में आईटीआई में ट्रेनर है। (सर्चिंग के दौरान बरामद ड्रोन)

611

देवाशीष 2013 में राष्ट्रीय राइफल्स में एक जनरल ड्यूटी सिपाही के रूप में शामिल हुए थे। सरकारी नौकरी करने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य थे।(सर्चिंग के दौरान बरामद आतंकी सामान)

711

चचेरे भाई दिलीप ने कहा-छात्र जीवन से ही देबाशीष खेलों में हमेशा अव्वल आते थे। वे बहुत मददगार थे। बाढ़ और चक्रवात के दौरान लोगों की काफी हेल्प की।

811

शुक्रवार को परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी देबाशीष के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

911

आतंकी हमल में जान गंवाने वाले सैनिकों को देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है।

यह भी पढ़ें-Shocking Video: पेंशन लेने तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे घिसटते हुए कई मील पैदल चली 70 साल की महिला

1011

यह तस्वीर बठिंडा की है। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के सिपाही सेवक सिंह पंजाब के बठिंडा जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में ईद पर ट्रांसजेंडर ने रोजा रखे 8 साल के बच्चे को क्रूरता से मार डाला, फैमिली को दिखे मानव बलि के सबूत

1111

यह तस्वीर पंजाब के बटाला की है। ये हैं जान गंवाने वाल सिपाही हरकृष्ण सिंह के परिवार के लोग।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos