पुंछ. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट (Rashtriya Rifles unit) के जवानों को ले जा रहे भारतीय सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लांस नायक देवाशीष बिस्वाल की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वे अपने पीछे चार महीने की एक बेटी और एक वादा छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने पिता से किया था कि ओडिशा के पुरी जिले के अलगुम गांव में एक नया घर बनाएंगे। 32 वर्षीय देवाशीष उन पांच जवानों में शामिल हैं, जो इस हमले में मारे गए थे।