- Home
- States
- Other State News
- हैदराबाद में ईद पर ट्रांसजेंडर ने रोजा रखे 8 साल के बच्चे को क्रूरता से मार डाला, फैमिली को दिखे मानव बलि के सबूत
हैदराबाद में ईद पर ट्रांसजेंडर ने रोजा रखे 8 साल के बच्चे को क्रूरता से मार डाला, फैमिली को दिखे मानव बलि के सबूत
- FB
- TW
- Linkdin
हैदराबाद. हैदराबाद में ईद के मौके पर 8 साल के बच्चे के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि किलर ट्रांसजेंडर का बच्चे के पिता के साथ पैसों को लेकर विवाद था। लेकिन बच्चे की फैमिली ने इसे मानव बलि बताकर सबको चौंका दिया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 8 साल का अब्दुल वाहिद खेलने के लिए आरोपी ट्रांसजेंडर इमरान के घर गया था, लेकिन उसके बाहर आने का कोई सबूत नहीं मिला। CCTV में एक ऑटो रिक्शा घर के पास आता और आरोपी उसमें से बैग निकालते देखा गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य के पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। अब्दुल वाहिद गुरुवार को सनत नगर के अलाउद्दीन कोटी इलाके में अपने घर से लापता हो गया था।
परिवार ने पुलिस में बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़के के परिवार ने पड़ोसियों के साथ मिलकर आरोपी ट्रांसजेंडर इमरान के घर में तोड़फोड़ की थी।
अब्दुल वाहिद का शव शुक्रवार तड़के मूसापेट के एक नाले में मिला था। परिवार का दावा है कि उन्हें मानव बलि के संकेत मिले हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में इमरान और चार अन्य को गिरफ्तार किया है। इमरान और बच्चे के पिता रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं।
पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। उसने लड़के की हत्या कर शव को नाले में फेंकने की बात कबूल की। पीड़ित परिवार के मुताबिक इमरान ने लड़के से ओआरएस लाने को कहा था। रोजा रखने वाला लड़का जब ओआरएस का पैकेट देने इमरान के घर गया, तो इमरान ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी ने पानी से भरी बाल्टी में जबरन उसका सिर डुबाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। बच्चे के मरने की पुष्टि के बाद इमरान ने एक ऑटो रिक्शा चालक की मदद से शव को पानी की बाल्टी और एक बैग में भरकर नाले में फेंक दिया।