दिल्ली जैसा हॉरर: बाइक सवार को 12km तक घसीटकर ले गया, वो दर्द से चीख रहा था, ड्राइवर कार दौड़ता रहा

गुजरात में भी दिल्ली के कंझावला जैसी दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है। सूरत की इस घटना में किआ कार से कथित तौर पर बाइक सवार एक शख्स को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 28, 2023 3:49 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 09:21 AM IST

सूरत.गुजरात में भी दिल्ली के कंझावला जैसी दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है हादसे के बाद आरोपी भाग निकला, जिसे अब जाकर पकड़ा जा सका है। सूरत की इस घटना में किआ कार से कथित तौर पर बाइक सवार एक शख्स को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो कथित तौर पर एक अन्य बाइकर द्वारा शूट किया गया था। हादसे वाली नंबर का नंबर GJ19BA0222 है।

Latest Videos

1. दुर्घटना के बाद कार के नीचे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने से हुई व्यक्ति की मौत के एक महीने से अधिक समय बाद वाहन के मालिक को गुजरात की सूरत पुलिस ने गुरुवार को मुंबई और राजस्थान में छिपे रहने के बाद पकड़ लिया।

2. सूरत के रूरल डीएसपी एसएन राठौड़ ने कहा कि दुर्घटना 18 दिसंबर को सूरत के बाहरी इलाके पलसाना में हुई थी। आरोपी की पहचान बीरेन लदुमोर अहीर के रूप में हुई है, जो एक कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन और रेस्तरां मालिक है।

3. सूरत के एसपी हितेश जोयसर ने कहा कि आरोपी ने दावा किया है कि उसे इस बात का अहसास नहीं था कि मोटरसाइकिल सवार उसकी कार के नीचे फंस गया था।

4. डीसपी एसएन राठौर ने बताया-"एक गुप्त सूचना(tip off) के आधार पर आरोपी बीरने अहीर को गुरुवार(26 जनवरी) को कामरेज टोल प्लाजा के माध्यम से सूरत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया था।

5. आरोपी की किआ कार्निवल कार( Kia Carnival car) ने मोटरसाइकिल सवार सागर पाटिल को टक्कर मार दी थी, जो कार के नीचे फंस गया था।

6. जैसा कि पुलिन ने बताया-आरोपी अहीर ने कहा है कि उसे नहीं मालूम था कि सागर पाटिल कार के नीचे फंसा हुआ है। आरोपी ने स्वीकार कि वो दुर्घटना के बाद डर कर भागने की कोशिश कर रहा था।

7.पुलिस ने कहा कि आरोपी अहीर पहले मुंबई और फिर राजस्थान के सिरोही जिले में भाग गया था। एसपी हितेश जोयसर ने कहा कि हादसे में लगी चोटों से सागर पाटिल की मौत हो गई और उनका शरीर 12 किलोमीटर के बाद कार के निचले हिस्से से अलग होने पर बगल में गिर गया था।

8. एसपी ने कहा कि आरोपी वाहन को छोड़ कर भाग गया था। लेकिन एक मोटरसाइकिल सवार ने मोबाइल फोन से उसे कैप्चर कर लिया। उसने इस घटना को देखा था और कार का पीछा किया था।

9. बता दें कि बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में नव वर्ष की पूर्व संध्या(31 दिसंबर) पर 20 वर्षीय रेखा उर्फ अंजलि की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसके नग्न शरीर को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

10. दिल्ली में ऐसा ही एक नया भयानक घटनाक्रम पिछले दिनों सामने आया है। एक कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी और एक सवार को लगभग 350 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस मामले में अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। केशवपुरम थाने में FIR दर्ज कराई गई है। हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीसीटीवी वीडियो में एक कार सड़क के विपरीत दिशा से गुजरती है और एक व्यक्ति तेज रफ्तार कार की रूफ पर अटका हुआ दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें

10 फिलिस्तीनियों की मौत के बाद इजरायल में यहूदी मंदिर पर आतंकी हमला, ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 7 लोगों की हत्या

मोरबी ब्रिज हादसा: पुलिस ने 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जयसुख पटेल को भी बनाया गया आरोपी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts