
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश एक बार फिर भारी तबाही लेकर आई है। मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में देर रात पहाड़ी से गिरे मलबे ने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद अचानक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर निहरी क्षेत्र के एक घर पर आ गिरा। मलबे में दबे पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो को रेस्क्यू कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है।
भारी बारिश से मंडी जिले का धर्मपुर कस्बा सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। सोन खड्ड नदी अचानक उफान पर आ गई और आधी रात को बाढ़ का पानी बस अड्डे में घुस गया। कई सरकारी बसें पानी में डूब गईं, जबकि कार, बाइक और स्कूटर समेत दर्जनों निजी वाहन तेज बहाव में बह गए।
यह भी पढ़ें: CM भूपेंद्र पटेल के 4 वर्ष: गुजरात में नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती योजना से शिक्षा को नई दिशा
बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस आया। हालात बिगड़ने पर लोग छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाने को मजबूर हो गए। धर्मपुर में एक छात्रावास में करीब 150 छात्र फंस गए थे, जिन्हें ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट किया गया। डीएसपी संजीव सूद के नेतृत्व में रातभर राहत और बचाव अभियान चलाया गया।
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, इस मानसून सीजन में 20 जून से अब तक 404 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 229 मौतें बारिश से जुड़ी घटनाओं में हुईं, जबकि 175 लोग सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। जिलावार देखें तो मंडी में 37, कांगड़ा में 34, कुल्लू में 31, चंबा में 28 और शिमला में 23 लोगों की जान गई है।
फिलहाल सोन खड्ड का जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन प्रशासन और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्रभावित इलाकों में नुकसान का आकलन किया जा रहा है और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कुल्लू–मनाली का रास्ता बंद, 404 मौतों की चीख!… पढ़ें हिमाचल का दर्दनाक हाल
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.