इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ ये महिला बनी कैब ड्राइवर, बिना बॉस के प्रेशर के सुकून से कमा रही ₹40,000 मंथली

ये हैं दीप्ता घोष, जो कैब ड्राइवर हैं। वे 6-7 घंटे कैब चलाकर 40000 रुपए तक कमा रही हैं। दीप्ता घोष की कहानी परम कल्याण सिंह नामक शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।

 

कोलकाता. ये हैं दीप्ता घोष, जो कैब ड्राइवर हैं। आमतौर कैब सर्विस से पुरुष ही जुड़े हैं, लेकिन दीप्ता घोष जैसी महिलाओं ने इस मिथक का तोड़ा है। वे 6-7 घंटे कैब चलाकर 40000 रुपए तक कमा रही हैं। दीप्ता घोष की कहानी परम कल्याण सिंह नामक शख्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।

Latest Videos

परम कल्याण सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने लेक मॉल के लिए एक कैब बुक की। तब एक महिला ने उनसे पिकअप लोकेशन पूछी। जैसे ही यात्रा शुरू हुई, परम कल्याण सिंह कैब महिला ड्राइवर से प्रभावित हो गए। बातचीत में मालूम चला कि दीप्ता घोष ने बीटेक (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री ली हुई है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों में छह साल तक काम किया है।

दीप्ता घोष के पिता का 2020 में निधन हो गया था। इनके घर में मां और उनकी छोटी बहन है। दीप्ता घोष ने पाया कि सभी उचित नौकरियों के लिए उन्हें कोलकाता से बाहर जाने जाना पड़ सकता है वह अपनी मां और बहन को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं।

दीप्ता घोष ने कमर्शियल लाइसेंस प्राप्त करने का निर्णय लिया और एक आल्टो कार खरीदी। वह 2021 से उबर के लिए गाड़ी चला रही हैं। परम कल्याण सिंह ने लिखा है कि घोष इस नौकरी से काफी खुश हैं और सप्ताह में छह दिन रोजाना लगभग छह से सात घंटे ड्राइविंग करके लगभग ₹40,000 प्रति माह कमाती हैं। नेटिज़न्स ने महिला के साहस की सराहना की है।

एक यूजर ने कमेंट किया, "सम्मानपूर्वक अपना काम कर रही हैं, सच्चे महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण। ऐसी जीवंत कहानियां जानकर अच्छा लगता है।"

एक अन्य ने लिखा-"बहुत अच्छा और उत्साहजनक।"

यह भी पढ़ें

BCCI क्रिकेट दौरे पर होटल में कॉल गर्ल के संग सेक्स करते थे मोहम्मद शमी, पत्नी हसीन जहां ने ऐसा क्यों बोल दिया?

सारी मोह-माया छोड़ 25 साल की MBA पास लड़की बन गई संन्यासिन, अंतिम बार किया 16 श्रृंगार और खूब खिलखिलाकर हंसी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts