आखिर ऐसा क्या झगड़ा हुआ कि फ्रेंड की लाश को बैग में भरकर नाले में फेंक आया किलर, पत्नी ने भी पूरा साथ दिया

Published : May 03, 2023, 06:26 AM ISTUpdated : May 03, 2023, 06:27 AM IST
Youth body found in bag

सार

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या करने और उसके शव को नाले में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। 

नई दिल्ली. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या करने और उसके शव को नाले में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान सुभम और उसकी पत्नी फातमा के रूप में हुई है, उन्होंने कहा, उनका तीसरा सहयोगी सन्नी फरार है।

पुलिस ने कहा कि उन्हें उत्तम नगर के शिव विहार में डंपयार्ड के सामने नजफगढ़ नाले में एक बड़ा बैग फेंके जाने की सूचना मिली थी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को बैग के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला। बैग का इस्तेमाल आमतौर पर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा सामान पहुंचाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाद में उस व्यक्ति की पहचान विकास नगर निवासी उमेश के रूप में हुई। (Demo Pic)

जांच के दौरान पता चला कि रविवार(30 अप्रैल) की शाम उमेश अपने परिचित सन्नी के कमरे में गया था, जो नशीला पदार्थ लेने का आदी था। वहां अन्य लोग भी मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर इनमें हाथापाई हुई और उमेश की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि उमेश की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को एक बड़े बैग में भरकर सोमवार को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या के सही कारण की जांच की जा रही है।

गुरुग्राम में 33 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग नाथूपुर इलाके में किराए के मकान में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को वह अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली।

पुलिस ने कहा कि महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह व्यक्ति उनकी बेटी को पीटता और परेशान करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ डीएलएफ फेज-3 पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए FIR दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

बिहार की 2 गजब लवमैरिज-पहली में प्रेमी ने शादी की सौगंध खा रखी थी, दूसरे में प्रेमिका से बचने 4 बार भाग प्रेमी, पर घुटने टेकने पड़े

पलवल फार्महाउस चर्चित हत्याकांड: ऐसा क्या हुआ कि अपने ही दोस्त को मारने 15 बदमाश लेकर पहुंचा ये किलर?

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड