The Kerala Story Controversy: 80 सेकंड के टीजर ने मचाया बवाल, मुस्लिम यूथ लीग बोला- आरोप साबित करो 1 Cr. दूंगा

Published : May 02, 2023, 10:39 AM ISTUpdated : May 02, 2023, 11:20 AM IST
The Kerala Story controversy

सार

The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरला स्टोरी' का 80 सेकंड का टीजर रिलीज होते ही देशभर में विवाद छिड़ गया है। 'मुस्लिम यूथ लीग' ने 'द केरल स्टोरी' के इस आरोप को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

 

तिरुवनंतपुरम. The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरला स्टोरी' का 80 सेकंड का टीजर रिलीज होते ही देशभर में विवाद छिड़ गया है। आरोप है कि फिल्म के मेकर्स ने केरल को बदनाम करने की कोशिश की है। अब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की यूथ विंग 'मुस्लिम यूथ लीग' ने 'द केरल स्टोरी' के इस आरोप को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। फिल्म में दिखाया गया है कि 32,000 लड़कियों को 'लव जिहाद' के माध्यम से इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। उन्हें सीरिया ले जाया गया।

द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में केरल की उन 32,000 महिलाओं की दर्दनाक कहानी दिखाती है, जिन्हें जबरन कन्वर्ट कर ISIS (इस्लामिक इराक और सीरिया) आतंकवादी समूहों में शामिल कर आतंकवादी बना दिया गया। इसी पर विवाद छिड़ गया है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। इस फिल्म का टीजर 3 नवंबर को रिलीज किया गया था। फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की यूथ विंग मुस्लिम यूथ लीग ने द केरल स्टोरी को सच साबित करने वाले को पुरस्कार की घोषणा की है। यूथ लीग के राज्य महासचिव पीके फिरोज ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की कि 32,000 लड़कियों को 'लव जिहाद' के जरिए इस्लाम में परिवर्तित किया गया और सीरिया ले जाया गया।

मुस्लिम युवा संगठन ने यह भी कहा कि वे सबूत इकट्ठा करने के लिए केरल के सभी जिलों में कलेक्शन साइट बनाएंगे। यहां फिल्म की रिलीज से एक पहले यानी 4 मई तक सबूत दिए जा सकते हैं।

द केरला स्टोरी को लेकर छिड़े विवाद पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) कड़ी प्रतिक्रिया जता चुके हैं। वे इसे संघ परिवार का प्रोपेगेंडा बता चुके हैं। विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने और राज्य को सांप्रदायिक रूप से बांटने के लिए बनाई गई है।

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने tweet करके कहा था कि ये शायद आपके केरल की स्टोरी हो सकती है, हमारे केरल की नहीं। इस फिल्म को लेकर केरल के डीजीपी अनिल कांत ने तिरुवनंतपुर शहर के पुलिस कमिश्नर को टीजर पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें

क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?

1 करोड़ रुपए सालाना कमाती थी ये प्राइवेट टीचर, CBI और ED की ऐसी पड़ी Raid कि अब बाप-बेटी एक ही जेल में कैद

 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?