- Home
- States
- Bihar
- बिहार की 2 गजब लवमैरिज-पहली में प्रेमी ने शादी की सौगंध खा रखी थी, दूसरे में प्रेमिका से बचने 4 बार भाग प्रेमी, पर घुटने टेकने पड़े
बिहार की 2 गजब लवमैरिज-पहली में प्रेमी ने शादी की सौगंध खा रखी थी, दूसरे में प्रेमिका से बचने 4 बार भाग प्रेमी, पर घुटने टेकने पड़े
बिहार के सीतामढ़ी फिर से एक 'अजब प्रेम की गजब कहानी' मीडिया की सुर्खियों में है। शिवहर में रविवार को एक कपल की थाने में शादी कराई गई। इससे पहले मार्च में सोनबरसा थाने में भी ऐसी ही शादी कराई गई थी।

सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी फिर से एक 'अजब प्रेम की गजब कहानी' मीडिया की सुर्खियों में है। शिवहर में रविवार को एक कपल की थाने में शादी कराई गई। इससे पहले मार्च में सोनबरसा थाने में भी ऐसी ही शादी कराई गई थी। जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी पप्पू कुमार और तरियानी थाना क्षेत्र के मठ मसौली गांव की प्रीति कुमारी का मोबाइल के जरिये प्रेम हुआ। दोनों के परिजनों तैयार नहीं थे। लिहाजा तरियानी थाना में दोनों की शादी कराई गई। दूसरा मामला भी कुछ अजब है।
दूसरी लव स्टोरी में प्रेमी ने 4 बार प्रेमिका से भागने की कोशिश की, लेकिन वो उसे ढूंढ़कर वहां पहुंच ही जाती। आखिरकार पुलिस की मदद से प्रेमिका शादी करके ही मानी। 22 साल की प्रेमिका सुनीता ओडिशा के जासपुर नीला की रहने वाली है, जबकि 22 वर्षीय प्रेमी चंदन सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईंन पंचायत के पकड़िया गांव का।
सुनीता ने बताया कि उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इंटर मीडिएट पास सुनीता आर्थिक स्थिति खराब होने पर मार्च 2022 में तमिलनाडु के तिरुपुर में सिलाई फैक्ट्री में काम करने चली गई थी। यही उसकी मुलाकात चंदन से हुई। लेकिन 5 महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई।
चंदन अपनी प्रेमिका को छोड़कर गांव भाग गया। लेकिन सुनीता भी उसके पीछे-पीछे आ गई। चंदन वहां से भागकर लुधियाना चला गया, लेकिन सुनीता वहां भी पहुंच गई।
बताया जाता है कि एक बार चंदन प्रेमिका से पीछा छुड़ाने बनारस स्टेशन पर चलती ट्रेन से तक कूद गया था। तब उसके उल्टे हाथ में चोट लग गई थी। चोट अधिक होने से वो भाग नहीं सका। सुनीता ने उसे स्टेशन पर ढूंढ़ लिया। इसके बाद दोनों घर लौट आए, लेकिन चंदन फिर वहां से भाग निकला।
होली के दिन भी कपल के बीच झगड़ा हुआ, तो चंदन घर में ताला लगाकर भाग गया। इसके बाद सुनीता सोनबरसा थाना पहुंची। वहां पुलिस चंदन को खोजकर लाई और फिर थाने में दोनों की शादी कराई।
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि चंदन को खोजने में काफी मशक्कत हुई। पुलिस ने जांच के बाद और परिजनों की रजामंदी से कपल की शादी कराने की फैसला किया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से पुलिस थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।