तेलांगना हादसा: 17 सेकंड का यह वीडियो दिल दहला देगा, 20 मौत पर भारी है यह दृश्य

Published : Nov 03, 2025, 01:06 PM IST
yderabad Bijapur National Highway

सार

Telangana Road Accident : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बस और डंपर की टक्कर में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह एक्सीडेंट हैदराबाद बीजापुर नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां गिट्टी से लदे डंपर ने सवारी बस को टक्कर मार दी। 

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह भयानक हादसा हुआ, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब हैदराबाद बीजापुर नेशनल हाईवे पर गिट्टी से लदे डंपर ने सवारी बस को टक्कर मार दी। इसके बाद घटना स्थल पर जो दृश्य दिखा वो दिल दहला देने वाला था।  इस हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। क्योंकि डंपर और गिट्टी के नीचे लाशों का अंबार लगा था। लेकिन इन सबसे दर्दनाक था वो पल, जब लोगों ने एक नवजात के शव को गोद में उठाया।

20 लाशों से भारी था एक मासूम का शव

टीजीएसआरटीसी बस  में अपनी मां के साथ यात्रा कर रही एक नवजात की भी मौत हो गई। जैसे ही मासूम को वहां पर मौजूद लोगों ने देखा तो हर शख्स के रोंगटे खड़े हो गए। इतना ही नहीं नवजात के शव को जब लोगों ने गोद में उठाया तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। हर तरफ लोग यही चिल्लाते-चीखते रहे...आराम से उठाओ बच्चे की सांसे चल रही होंगी। लेकिन ऐसा नहीं था, मासूम दम तोड़ चुका था।

कैसे हुआ तेलांगना बस डंटर हादसा?

बताया जाता है कि डंपर गलत दिशा से आ रहा था और उसकी तरफ्तार भी तेज थी, और सामने से आ रही बस से टकरा गया। डंपर में गिट्टी की वजह से लोड ज्यादा था, जैसे ही टक्कर हुई तो बस में बैठे लोग गिट्टी के नीचे दब गए। आलम यह था कि कई की सिर्फ सिर और गर्दन दिखाई दे रही थी। बता दें कि हादसे से ग्रस्त बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। जिसमें 70 से ज्यादा लोग सवार थे, इन यात्रियों में सबसे ज्यादा संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट थे जो रविवार की छुट्टी में घर गए थे और वापस हैदराबाद लौट रहे थे।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?