Shocking! गर्भवती भाभी रहम की भीख मांगती रही, लेकिन राक्षस बन चुका किशोर नहीं रुका, फिर...

Published : Nov 02, 2025, 01:13 PM IST
gujarat teen murder brother pregnant sister in law junagadh

सार

गुजरात के जूनागढ़ में 15 वर्षीय किशोर ने पहले अपने भाई की लोहे की पाइप से हत्या की और फिर गर्भवती भाभी से दुष्कर्म कर उसकी जान ले ली। कब्र से निकले शवों के बाद सनसनी मच गई है। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लिया है।

गुजरात के जूनागढ़ जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर दिया है। एक 15 वर्षीय किशोर ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने भाई की हत्या की और फिर गर्भवती भाभी के साथ दुष्कर्म कर उसकी जान ले ली। गांव में इस वारदात के बाद से हर कोई सकते में है।

यह निर्मम अपराध जूनागढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित एक छोटे गांव में हुआ। 16 अक्टूबर की रात जब गांव सो रहा था, उस समय एक मासूम चेहरे के पीछे छिपी दरिंदगी उभर आई। घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को महिला के मायके वालों ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने शवों को कब्र से निकाल कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में नहीं 'गरीबी', मुख्यमंत्री ने बताया कैसे जीती ये ऐतिहासिक जंग

दुर्व्यवहार से टूटा था पिता-हीन किशोर

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी किशोर अपने भाई के साथ एक मवेशी शेड में काम करता था। परिजनों के मुताबिक, उसका भाई उसे अक्सर गालियां देता, पीटता और उसकी मेहनत की पूरी कमाई खुद रख लेता था। लगातार अत्याचारों ने किशोर के भीतर बदले की आग भर दी थी। गुस्से से भरा किशोर जिस रात घर लौटा, उसने पहले अपने भाई पर लोहे की पाइप से बार-बार वार किया और तब तक पीटता रहा जब तक वह वहीं ढेर नहीं हो गया। फिर वह अपनी भाभी के पास पहुंचा, जो गर्भवती थी और डर के मारे रहम की भीख मांग रही थी।

दया की गुहार के बाद हुई दरिंदगी, कब्र से निकले शवों ने खोली सच्चाई

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला के सामने घिनौनी मांग रखी, और उसके इंकार के बावजूद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने महिला के पेट पर घुटना मारा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात सुन पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। शवों को कब्र से निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पूछताछ के दौरान किशोर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अब हत्या और दुष्कर्म के आरोपों में विस्तृत जांच कर रही है, जबकि इलाके में अब भी दहशत और अविश्वास का माहौल है।

यह भी पढ़ें: बहराइच में फिर लौटा आदमखोर भेड़िए का आतंक, मां के पास सो रही 3 साल की मासूम को उठा ले गया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?
बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी