Kerala Foundation Day :  केरल भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां गरीबी नहीं बची। खुद स्टेट के सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि 1 नवंबर का दिन इतिहास में दर्ज होगा क्योंकि हमने केरल को गरीबी से निकाल लिया है।

Kerala News : भारत में आय और संपत्ति को लेकर बहुत असमानता है, जिसके कारण कुछ लोग अमीर हैं तो काफी संख्या में गरीब हैं। आज भी देश में भी कई गांव और परिवार ऐसे हैं जो अभी भी गरीबी में जीवन जी रहे हैं। लेकिन केरल भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां गरीबी नहीं बची। खुद स्टेट के सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि 1 नवंबर का दिन इतिहास में दर्ज होगा क्योंकि हमने केरल को गरीबी से निकाल लिया है। अब हमारे राज्य में कोई गरीब नहीं है।

केरल के सीएम ने जो वादा किया वो पूरा किया…

दरअसल, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में यह बड़ी घोषण की। उन्होंने कहा कि केरल अत्यधिक गरीबी से मुक्त हो गया है। सीएम ने दावा किया कि हमारी सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई कि हमने इन 4 सालों के दौरान कई परिवारों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाल लिया है। सीएम ने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद 2021 में पहली कैबिनेट मीटिंग में ही यह फैसला लिया गया था कि राज्य से अत्यधिक गरीबी हटाई जाएगी। हमने इसके लिए 2021 में अत्यधिक गरीबी उन्मूलन परियोजना (EPAP) शुरू की थी। इसके तहत 64,006 परिवारों की पहचान की गई थी। जिस पर सरकार ने काम किया और नतीजा आपके सामने है।

केरल ऐसे बना गरीब मुक्त राज्य

मुख्यमंत्री कहा- 1000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के साथ राज्य सरकार ने केरल में अत्यधिक गरीबी से जूझ रहे लाखों परिवारों को हर रोज खाना, स्वास्थ्य सेवाएं, घर, जरूरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार, पेंशन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। भूमिहीन लोगों को सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई। जिनके पास काम नहीं था, उन्हें रोजगार दिए। सीएम ने कहा कि केरहल देश का पहला राज्य है जहां 100 फीसदी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता और हर घर तक बिजली पहुंच गई है। सीएम ने कहा पूरे राज्य के लिए आज का दिन गर्व करने वाला है, हमारा उत्साह भी अलग है।