बहराइच जिले के कंदौली गांव में एक आदमखोर भेड़िए ने घर में घुसकर मां के पास सो रही 3 साल की बच्ची को जबड़े में दबोच लिया और भाग गया। गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस और वन विभाग की टीमें ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार तड़के फखरपुर थाना क्षेत्र के कंदौली गांव में एक आदमखोर भेड़िया घर में घुस आया और मां के बगल में सो रही तीन साल की बच्ची शानवी को जबड़े में दबोचकर भाग गया। मां ने शोर मचाया, लेकिन भेड़िया तब तक गन्ने के खेत की ओर निकल गया। गांव में अब डर और सन्नाटा पसरा है, लोग अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे।

कैसे हुआ भेड़िये का हमला?

रविवार सुबह करीब 5 बजे यह घटना हुई। जब मां की नींद बच्ची की चीख से खुली तो उसने देखा कि भेड़िया उसकी बेटी को जबड़े में दबाकर भाग रहा है। उसने जोर से चिल्लाया और पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक भेड़िया खेतों की ओर निकल गया। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे और लाठी-डंडों से पीछा किया, मगर भेड़िया जंगल की ओर भाग निकला।

यह भी पढ़ें: लखनऊ का स्वाद पहुंचा दुनिया तक! UNESCO ने दी ‘गैस्ट्रोनॉमी सिटी’ की उपाधि

200 मीटर दूर मिले खून के निशान और मांस के टुकड़े

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरों के जरिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घर से करीब 200 मीटर दूर तक खून के धब्बे और मांस के टुकड़े पाए गए, जिससे साफ है कि भेड़िया बच्ची को खेतों में ले गया था। फिलहाल बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पहले भी कर चुका है हमला, वन विभाग का दावा, बचे हैं दो भेड़िए

ग्रामीणों का कहना है कि यही भेड़िया पहले भी इलाके में कई बार हमला कर चुका है। अब तक 6 लोगों की मौत और 30 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। पिछले महीने भी इसी गांव के पास एक किशोर को भेड़िए ने मौत के घाट उतार दिया था।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में चार भेड़ियों का एक झुंड सक्रिय था, जिनमें से दो को कुछ समय पहले मार गिराया गया था। अब शेष दो में से एक भेड़िया इस घटना के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। विभाग ने इलाके में रात्रिकालीन गश्त और पिंजरे लगवाने के निर्देश दिए हैं।

गांव में भय और मातम का माहौल

कंदौली गांव में मातम पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में तत्काल सुरक्षा बढ़ाने और भेड़िए को पकड़ने की मांग की है। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

यह भी पढ़ें: ‘अपहरण नहीं, इश्क की भागदौड़!’ तीन सहेलियों ने बनाया मास्टर प्लान, बरेली केस का फिल्मी सच!