बरेली से लापता हुई तीन लड़कियों का राज खुला। पुलिस जांच में सामने आया कि वे अपहरण नहीं बल्कि अपने प्रेमियों के साथ घर बसाने के लिए भागी थीं। एक लड़की अमरोहा से मिली, बाकी हिमाचल और रुद्रपुर में बताई जा रही हैं। पुलिस जांच जारी।
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस और परिजनों दोनों को हैरान कर दिया है। तीन दिन पहले लापता हुईं तीन लड़कियों के बारे में अब जो खुलासा हुआ है, उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दरअसल, ये तीनों लड़कियां किसी अपहरण या अपराध का शिकार नहीं हुई थीं, बल्कि अपने-अपने प्रेमियों के साथ अपनी मर्जी से घर बसाने के लिए घर से भागी थीं।
तीन दिन पहले गायब हुईं थीं तीनों लड़कियां
बारादरी थाना क्षेत्र की तीनों लड़कियां बीते 29 अक्टूबर को संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गईं थीं। जब देर रात तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला मानते हुए जांच शुरू की। तीनों के पास मोबाइल फोन नहीं था, इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे ऊपर मोदी और अमित शाह हैं’- धमकी पर गरजे रवि किशन, बिहार प्रचार में उतरने का ऐलान
अमरोहा से बरामद हुई एक लड़की, सुनकर दंग रह गई पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने एक लड़की को अमरोहा से बरामद कर लिया। लेकिन पूछताछ में जो उसने बताया, उससे पुलिस भी दंग रह गई। उसने बताया कि वे तीनों लड़कियां किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से अपने प्रेमियों के साथ गई थीं। उसने बताया कि तीनों ने पहले से प्लान बनाकर घर छोड़ा था और अमरोहा के गजरौला में अपने प्रेमियों से मिलने की योजना बनाई थी।
हिमाचल और उत्तराखंड तक पहुंचा मामला
बरामद हुई लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी एक सहेली अपने प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई है, जबकि दूसरी रुद्रपुर (उत्तराखंड) में है। पुलिस अब दोनों के ठिकानों पर टीम भेज चुकी है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि हिमाचल गई किशोरी ने ही पूरा प्लान बनाया था और बाकी दोनों को इसमें शामिल किया।
सीसीटीवी फुटेज से खुली सच्चाई
पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी में तीनों लड़कियां एक ऑटो में बैठकर सेटेलाइट बस अड्डे तक जाती दिखीं। वहां से उन्होंने दिल्ली जाने वाली बस पकड़ी और अमरोहा के गजरौला पहुंचीं। यहीं से तीनों अपने-अपने प्रेमियों के साथ अलग-अलग दिशाओं में निकल गईं, एक अमरोहा में रुक गई, दूसरी हिमाचल चली गई और तीसरी रुद्रपुर।
पहले से जानती थी रास्ता और जगहें
जांच में सामने आया कि हिमाचल गई किशोरी पहले भी सोलन में एक फार्मा कंपनी में नौकरी कर चुकी थी, जहां उसकी मुलाकात अमरोहा निवासी युवक से हुई थी। वहीं से दोनों में प्यार हुआ। परिजनों के विरोध के बाद उसे घर बुला लिया गया था, जिसके बाद उसने दो सहेलियों को साथ लेकर घर से भागने की योजना बनाई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने एक लड़की को बरामद कर लिया है और शेष दो के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मामले में फिलहाल किसी तरह की आपराधिक साजिश नहीं दिख रही, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ का स्वाद पहुंचा दुनिया तक! UNESCO ने दी ‘गैस्ट्रोनॉमी सिटी’ की उपाधि
