दिल दहला देगी डूंगरपुर की ये घटना, घर में खोदी बेटे की कब्र, मां के सामने काट दिया गला

Published : May 18, 2024, 04:27 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 04:28 PM IST
Murder of son

सार

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में ​एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक पिता ने अपने ही बेटे की कब्र खोदकर बच्चे की मां के सामने उसका गला काट दिया। मां रातभर बच्चे के पास बैठी रोती रही और बाप घटना के बाद फरार हो गया। 

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से कुआं थाने इलाके में अंधविश्वास और तंत्र क्रिया के चलते एक पिता ने अपने ही 3 साल के बेटे का गला काट दिया। वह घर में ही बेटे को दफनाने की तैयारी कर चुका था, उसके घर के आंगन में ही एक गड्ढा भी खोझ लिया था और गड्ढे में इस बच्चे को दफनाना था। लेकिन बच्चे की जरा सी आवाज सुनते ही मां जग गई। उसने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन पिता ने बच्चे की गर्दन काट कर अलग कर ही दी।

3 साल के बेटे की हत्या

पुलिस ने कहा खेड़वा गांव में रहने वाले कानजी पारगी ने अपने सबसे छोटे 3 साल के बेटे आयुष की हत्या कर दी। कल रात करीब 12 बजे उसने आयुष को अपने पास सुलाया था। उसके बाद रात को 2 बजे बेटे को जगा कर वह घर के आंगन में ले गया। बेटे को नहलाया और फिर घर के अंदर खाट पर जाकर बिठा दिया।

मां उठकर आई इतने में काट दी गर्दन

इतने में आयुष की मां जग गई। उसने देखा उसका पति कांजी रसोई में से छुर्रा लेकर आया और उसने पत्नी के सामने ही आयुष की गर्दन काट दी। इसके अलावा हाथ पैर को भी कई जगह से काट दिया। आयुष को मारने से पहले कांजी ने घर में ही करीब 5 फीट गहरी एक कब्र खोदी थी।

यह भी पढ़ें : दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा

पत्नी को भी थी कब्र की जानकारी

पुलिस का मानना है कि कांजी की पत्नी को कब्र खोदने के बारे में जानकारी थी। उसने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। वह सवेरे तक बच्चे की लाश के पास बैठी रही। करीब 10 बजे के आसपास गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची।‌ पुलिस का मानना है तंत्र मंत्र या तांत्रिक क्रिया के लिए भी यह हत्या की जा सकती है। फिलहाल कांजी फरार है, उसकी तलाश पूरे शहर में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा व आसपास के जिलों में आदिवासी कस्बे हैं। वहां पर अक्सर अंधविश्वास की खबरें और इस तरह के मामले सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत लड़की से शादी, फोटो देखकर ही फिदा हो जाते लड़के, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत