Kanhaiya Kumar Video: सिद्धू मूसेवाला के अवतार में दिखे कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार, कुछ इस तरह से दिखाई टशन, वीडियो वायरल

Published : May 18, 2024, 03:54 PM IST
Kanhaiya Kumar

सार

कन्हैया कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने समर्थकों के बीच घिरे नजर आ रहे है।

Kanhaiya Kumar Video: उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार इन दिनों काफी चर्चा में है। पहले तो उन पर कल किसी अज्ञात व्यक्ति ने माला पहनाने के बाद थप्पड़ जड़ दिया। ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में हुई। हालांकि, इसके बाद भी कन्हैया कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने समर्थकों के बीच घिरे नजर आ रहे है। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर स्वर्गीय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना '295' प्ले कर रखा है। यही नहीं वो गाड़ी के छत पर चढ़कर सिद्धू मूसेवाला की तरह से एक्ट भी कर रहे हैं।

 

 

कन्हैया कुमार बहुत ही जोशीले अंदाज में मूसेवाला की तरह से पैरों पर ताल ठोकते हैं। दोनों हाथों को हवा में उठाकर अपने आस-पास मौजूद समर्थकों अभिवादन स्वीकार करते हैं। वो इस गाने के माध्यम से ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि आने वाला वक्त उनका होने वाला है, क्योंकि इस गाने का मतलब ही यही है। ये गाना मूसेवाला के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है। ये युवाओं के बीच में काफी फेमस है।

कन्हैया के वायरल वीडियो पर कमेंट

कन्हैया के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं कि कितना प्राउड मोमेंट होगा जब हमारा सांसद पढ़ा-लिखा होगा। इसके अलावा कई लोग कन्हैया की जीत का दावा भी करते नजर आते हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में दिखा एक्शन मूवी वाला नजारा, छोटी बहन को बचाने के लिए पैंथर से भिड़ गई युवती

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत